scorecardresearch
 

मधुर भंडारकर बना रहे हैं रेत माफिया पर फिल्म, शाहरुख को करना चाहते हैं कास्ट

Madhur Bhandarkar approached shahrukh khan for his new movie इस दौर में पुलिस वालों की कहानियां काफी अच्छा काम कर रही हैं. इंस्पेक्टर गालिब एक ऐसे पुलिसवाले की कहानी है जो अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ खड़ा होता है और उनसे जूझता है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

'पेज 3' और 'चांदनी बार' जैसी फिल्में बना चुके फिल्ममेकर मधुर भंडारकर की लोकप्रियता के ग्राफ में पिछले कुछ सालों में कमी आई है. उनकी पिछली फिल्म कैलेंडर गर्ल्स थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं की थी. हालांकि मधुर एक बार फिर चुनौतीपूर्ण सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम इंस्पेक्टर गालिब होगा और ये फिल्म भारत में रेत के माफियाओं पर आधारित है.

एक सूत्र के अनुसार, इस दौर में पुलिस वालों की कहानियां काफी अच्छा काम कर रही हैं. इंस्पेक्टर गालिब एक ऐसे पुलिसवाले की कहानी है जो अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ खड़ा होता है और उनसे जूझता है. चूंकि मधुर की फिल्मों में रियलिस्टिक अप्रोच होता है, ऐसे में ये फिल्म  सिंबा और सिंघम जैसी मसाला फिल्म नहीं होने जा रही है बल्कि मुद्दे की संवेदनशीलता को देखते हुए एक गंभीर फिल्म बनाने का प्रयास किया जाएगा.

ताजा रिपोर्ट ये है कि मधुर ने इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया है. एक सोर्स के मुताबिक, मधुर ने शाहरुख के साथ एक मीटिंग की थी और उन्होंने इस मीटिंग के दौरान शाहरुख को स्क्रिप्ट सुनाई. शाहरुख को फिल्म की कहानी पसंद आई लेकिन उन्होंने अभी इस प्रोजेक्ट के लिए हामी नहीं भरी है. शाहरुख चूंकि फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' से अलग हो गए हैं, ऐसे में वे एक बार फिर कहानियों और स्क्रिप्ट्स की तलाश में हैं. इंस्पेक्टर गालिब भी उनमें से एक स्क्रिप्ट कही जा सकती है.

Advertisement

View this post on Instagram

Blockbuster of the year ?😂😍❤ . . . #shahrukhkhan #aamirkhan #ranbirkapoor #ranveersingh #karanjohar #deepikapadukone #aliabhatt

A post shared by S H A H R U K H K H A N (@shahrukh_khan_official_) on

View this post on Instagram

May your coming year surprise you with the happiness of smiles, the feeling of love. I hope you will find plenty of sweet memories to cherish forever. Happy birthday @mahirahkhan ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ #shahrukhkhan #mahirakhan #happybirthday

A post shared by S H A H R U K H K H A N (@shahrukh_khan_official_) on

View this post on Instagram

Learn to enjoy every minute of your life❤. . . . #shahrukhkhan #love #life #enjoy

A post shared by S H A H R U K H K H A N (@shahrukh_khan_official_) on

View this post on Instagram

Hug from the thug ❤🦁. . . . #shahrukhkhan #aamirkhan

A post shared by S H A H R U K H K H A N (@shahrukh_khan_official_) on

गौरतलब है कि शाहरुख इससे पहले फिल्म जीरो में नज़र आए थे. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म से शाहरुख को काफी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं की थी. इस फिल्म में शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का शर्मा के साथ नज़र आए थे.

Advertisement
Advertisement