लेजेंडरी अमेरिकन कॉमेडियन, राइटर, एक्टर और डायरेक्टर कार्ल रीनर (carl reiner) का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. रीनर की असिस्टेंट जूडी नैगी ने बताया कि कार्ल रीनर का सोमवार रात निधन हुआ.
हॉलीवुड में बड़ा नाम थे कार्ल रीनर
जूडी के मुताबिक, कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित घर में कार्ल का निधन हुआ. उनके निधन से सोशल मीडिया पर शोक की लहर है. फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कार्ल हॉलीवुड में काफी बड़ा नाम थे. कार्ल को लोग उनके मशहूर टीवी शो The Dick Van Dyke Show के लिए जानते थे. कार्ल ने अपने 7 दशक के करियर में सफलता की बुलंदियों को छुआ. कार्ल को बेस्ट क्रिएटर, प्रोड्यूसर, राइटर, कॉमेडियन और एक्टर के तौर पर जाना जाता था.
उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम कर सफलता हासिल की. जिन फिल्मों में कार्ल ने काम किया उनमें इट्स अ मैड, मैड, मैड वर्ल्ड, हैप्पी एनिवर्सरी, टॉय स्टोरी 4, द मैजिस्टिक, Ocean's 8, मैड वर्ल्ड, द रशियन्स ऑर कमिंग, द जर्क आदि शामिल हैं. पॉपुलर कॉमेडी फिल्में जो उन्होंने डायरेक्ट की थीं उनमें Where's Poppa?, ओह गॉड, ऑल ऑफ मी शामिल हैं. कार्ल का पहला टीवी सीरियल यॉर शो ऑफ शोज था.
Last night my dad passed away. As I write this my heart is hurting. He was my guiding light.
— Rob Reiner (@robreiner) June 30, 2020
RIP pic.twitter.com/F7XqEhGq6X
— Just Vent (@JustVent6) June 30, 2020
दीपिका कक्कड़ की ऑनस्क्रीन बहन संग मस्ती, पुराने दिनों को किया याद
कार्तिक-नायरा की जिंदगी में आएगा नया ट्विस्ट, इस दिन से शुरू होंगे ये रिश्ता के नए एपिसोड
उन्होंने अपने लंबे करियर में कई अवॉर्ड्स जीते. इनमें 11 एमी, 1 ग्रैमी पुरस्कार शामिल हैं. वे एक्टर और डायरेक्टर रॉब रनर, ऑथर एनी रेनर, आर्टिस्ट लुकास रेनर के पिता थे. लोगों ने कार्ल रीनर को बतौर कॉमेडियन बेहद पसंद किया था.