scorecardresearch
 

नए शो से वापसी को तैयार 'कुल्फी कुमार' के सिकंदर, सना सैय्यद भी होंगी साथ

खबरों के मुताबिक इस पर काम शुरु हो चुका है और रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स के इस नए सीरियल में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे मोहित मलिक, जिनका किरदार होगा एकदम हटकर.

Advertisement
X
मोहित मलिक
मोहित मलिक

लॉकडाउन के दौरान दर्शक काफी वक्त तक अपने पसंदीदा शोज से दूर रहे हैं. लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब न सिर्फ पुराने शोज के नए एपिसोड्स वापसी कर रहे हैं बल्कि बिलकुल नए टीवी शोज भी धीरे-धीरे पर्दे पर आने की प्रक्रिया में हैं. इसी क्रम में प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा बहुत जल्द एक नया सीरियल लेकर आ रही हैं, जो स्टार प्लस पर ऑन-एयर होगा. सीरियल के नाम से तो अब तक पर्दा नहीं उठा है लेकिन सीरियल की कहानी के बारे में खबर मिली है कि ये लॉकडाउन के दौरान खिलने वाली प्रेम कहानी पर आधारित होगी.

रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित कलर्स पर 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की', स्टार भारत पर 'जग जननी मां वैष्णो देवी' और दंगल टीवी पर 'प्यार की लुका छिपी' सीरियल्स दर्शकों को पहले से ही एंटरटेन कर रहे हैं. अब इन सीरियल्स की शूटिंग भी फिर से शुरू हो गई है और जल्द ही ये सीरियल्स अपने एपिसोड्स के साथ नजर आएंगे.

Advertisement

अब बात करते हैं स्टार प्लस पर जल्द आने जा रहे नए सीरियल की. तो खबरों के मुताबिक इस पर काम शुरु हो चुका है और रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स के इस नए सीरियल में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे मोहित मलिक, जिनका किरदार होगा एकदम हटकर. इससे पहले वो स्टार प्लस के सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में कुल्फी के पापा सिकंदर के किरदार में नजर आए थे.

View this post on Instagram

A post shared by Mohit Malik (@mohitmalik1113) on

खबर की पुष्टि के लिए आज तक ने जब मोहित मलिक से बात की तो उन्होंने अपने नए सीरियल का कन्फर्मेशन तो नहीं दिया, परन्तु उन्होंने ये जरूर कहा कि टू बी वैरी फ्रैंक, अभी ये सब सिर्फ पाइप लाइन में ही हैं, कुछ कन्फर्म नहीं है. हां, मेरी डायरेक्टली बात जरूर हुई थी और मीटिंग भी हुई थी इस सिलसिले में, लेकिन अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं है, ना ही मेरी तरफ से और ना ही उनकी तरफ से.

खबर ये भी है कि सीरियल में मोहित मलिक की जोड़ी जमेगी सना सैय्यद के साथ. सना सैय्यद भी इससे पहले स्टार प्लस के ही सीरियल 'दिव्य-दृष्टि' में दृष्टि के किरदार में नजर आ चुकी हैं. नए सीरियल के बारे में जब आज तक ने सना सैय्यद से बात की तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर से कई सीरियल्स के ऑडिशन दिए हैं लेकिन अब तक फाइनल टर्म्स में उनकी किसी प्रोडक्शन हाउस से बातचीत नहीं हुई है.

Advertisement

ऑडिशन में होती है ये दिक्कत

ऑडिशन को लेकर उन्होंने कहा, "हर कोई घर से ही ऑडिशंस दे रहा है. घर से ऑडिशन देने में थोड़ी बहुत दिक्कत तो होती है क्योंकि जब आप घर से ऑडिशन देते हो तो कोई क्यू देने वाला नहीं होता है. जब आप ऑफिस में ऑडिशन देते हैं तो वहां पर क्रिएटिव्स होते हैं जो आपको डायरेक्ट करते है और बताते हैं कि कहां कम एक्ट करना है कहां ज्यादा. घर पर तो हम अपने हिसाब से रिकॉर्ड करते हैं और भेज देते हैं, फिर वहां से रिव्यू आता है कि ऐसे नहीं ऐसे करो. तो वो थोड़ा हेक्टिक हो जाता है, बाकी मेहनत तो मेहनत ही होती है चाहें घर से करो या बाहर करो."

सुशांत की Ex मैनेजर दिशा को लेकर फैलीं अफवाहें, दुखी परिवार ने जारी की अपील

रानी चटर्जी को बुली कर रहे शख्स के खिलाफ FIR, मुंबई पुलिस को कहा शुक्रिया

मोहित मलिक और सना सैय्यद, दोनों ही कलाकार बहुत ही टैलेंटेड और प्रभावशाली हैं. अगर नए सीरियल में इन दोनों की जोड़ी जमी तो दर्शकों को कितना भाएगी, ये देखना दिलचस्प होगा. नए सीरियल के सिलसिले में जब आज तक ने प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि फिलहाल तो वो अपने उन सीरियल्स में बिजी है जो ऑन एयर चल रहे हैं. रही बात नए सीरियल की तो समय आने पर वो अपने फैन्स के सामने एलान करेंगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement