बॉलीवुड और टेलीविजन सितारों से सजी 12वीं गोल्ड अवॉर्ड्स में कई टीवी स्टार्स ने पहली बार अवॉर्ड हासिल किया. इनमें एक्टर, होस्ट और मॉडल कुब्रा सैत भी शामिल हैं. उन्होंने ट्विटर पर अवॉर्ड पकड़े हुए एक शॉर्ट वीडियो शेयर की है.
विकास कालांतरी द्वारा प्रोड्यूस 12वें गोल्ड अवॉर्ड्स में कुब्रा ने अपनी पहली एक्टिंग अवॉर्ड जीती. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पिछली रात मैंने अपना पहला एक्टिंग अवॉर्ड जीता. ये इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि आज से 8-9 साल पहले मैं दुबई में फ्रंट रो में बैठे गेस्ट्स का शहर में पीछा कर रही थी और अब लगभग दस साल बाद मैं स्टेज पर जाकर अपना अवॉर्ड ले रही हूं. यह बहुत खास था और हमेशा रहेगा"
I won my first acting award last night. It was even more special because 8/9 years ago, I was in Dubai chaperoning the front row guests around the city and nearly a decade later I walked up on stage to collect my own. It was special & it always will be.
Thank You @VikasKalantri pic.twitter.com/eK7GOktVsY
— Kubbra Sait (@KubbraSait) October 12, 2019
जब कबीर सिंह फिल्म पर बयान की वजह से सुर्खियों में थी कुब्रा-
पिछले दिनों कबीर सिंह फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया को लेकर सुर्खियों में थीं. दरअसल, फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने कहा था कि फिल्म के एक सीन में लड़की, कबीर को बिना किसी वजह के थप्पड़ मारती है, कम से कम कबीर के पास उसे थप्पड़ मारने की एक वजह थी." उनके इस बयान का विरोध करते हुए कुब्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्लो मोशन वीडियो पोस्ट किया. साथ ही कैप्शन में लिखा- अगर आप थप्पड़ नहीं मार सकते, अपनी प्रेमिका को वहां टच नहीं कर सकते जहां आप चाहते हो, तो मुझे कोई इमोशन नहीं दिखता है. मैं व्यंग्य कर रही हूं. नहीं सर, आपका तरीका गलत है. कोई इस तरह प्यार को निर्धारित नहीं कर सकता है. ये एक बेहद विषैला रिलेशनशिप होगा. ऐसा रिलेशनशिप नहीं होना चाहिए."
View this post on Instagram
Advertisement
इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर-
नेटफ्लिक्स के पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में कुक्कू का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल भी किया है. उन्होंने 2011 में फिल्म रेडी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद जोड़ी ब्रेकर्स, आई लव न्यूयॉर्क, सुल्तान और गली बॉय में काम किया है. उनकी फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे जल्द ही रिलीज होगी.