scorecardresearch
 

अब फिल्मों में न्यूड सीन्स नहीं करेंगी ये हॉलीवुड स्टार, बताई वजह

कीरा इससे पहले कुछ फिल्मों में न्यूड सीन्स दे चुकी हैं लेकिन वो फिल्म के क्रू के सामने न्यूड सीन्स देना नहीं चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उनका ये फैसला इंटरनेट कल्चर के चलते लिया गया है.

Advertisement
X
कीरा नाइटले सोर्स इंस्टाग्राम
कीरा नाइटले सोर्स इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी नो-किसिंग पॉलिसी के चलते चर्चा में रहती हैं. किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले उनके कॉन्ट्रेक्ट में ये बात होती है कि वे फिल्म में किस नहीं करेंगी. तमन्ना के अलावा बॉलीवुड के कुछ सितारे भी इस तरह की पॉलिसी अपना चुके हैं. लोकप्रिय हॉलीवुड एक्ट्रेस कीरा नाइटले ने भी हाल ही में अपने कॉन्ट्रेक्ट में ये बात शामिल की है कि वे अब किसी भी फिल्म में न्यूड सीन्स नहीं करेंगी.

हालांकि कीरा इससे पहले कुछ फिल्मों में न्यूड सीन्स दे चुकी हैं लेकिन वो फिल्म के क्रू के सामने न्यूड सीन्स देना नहीं चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उनका ये फैसला इंटरनेट कल्चर के चलते लिया गया है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट के दौर से पहले न्यूड सीन्स करना आसान होता था लेकिन आज के दौर में उनके ये सीन्स पॉर्न वेबसाइट्स पर पहुंच जाते हैं जिसको लेकर वे कंफर्टेबल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अपने कॉन्ट्रेक्ट में वे अब नो न्यूड सीन्स का क्लॉज भी डालेंगीं जिससे उनकी जगह उनके बॉडी डबल ऐसे सीन्स शूट किया करेंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

She's the definition of flawless 💕 #keiraknightley #flawless #model

A post shared by Keira Knightley Fanpage (@keira_knightley_) on

कई लोकप्रिय फिल्मों में काम कर चुकी हैं कीरा

बता दें कि कीरा की दो बेटियां हैं और उन्होंने जेम्स राइटन के साथ शादी रचाई है. दो साल डेटिंग करने के बाद उन्होंने साल 2013 में शादी रचाई थी और साल 2015 में उनकी पहली बेटी का जन्म हुआ था. इसके चार साल बाद 2019 में उनकी बेटी ने जन्म लिया था. कीरा कई मशहूर हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं जिनमें लव एक्चुएली, बीगिन एगेन, प्राइड एंड प्रिज्यूडिस और पाइरेट्स ऑफ दि कैरेबियन जैसी फिल्में शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement