scorecardresearch
 

KBC में 1 नहीं 4 बार आया वो पल, जब पसरा सन्नाटा, फिर गूंज उठा तालियों का शोर

केबीसी के इस सीजन में एक-दो नहीं बल्कि चार करोड़पति रहे. इन सभी की कहानी बेहद प्रेरणादायक थी और होस्ट अमिताभ बच्चन इन सभी ने बहुत प्रभावित हुए थे. अब सोनी टीवी चैनल के इंस्टाग्राम हैंडल पर सभी करोड़पतियों का एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
केबीसी 11 के करोड़पति
केबीसी 11 के करोड़पति

अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति अपने अंत के करीब आ चुका है. इस साल शो का 11वां सीजन भी बाकियों की तरह बढ़िया था. अमिताभ बच्चन के शो पर इस बार भी कई लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए आए और लाखों रुपये जीतकर गए. लेकिन इनमें कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता से 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता.

केबीसी के इस सीजन में एक-दो नहीं बल्कि चार करोड़पति रहे. इन सभी की कहानी बेहद प्रेरणादायक थी और होस्ट अमिताभ बच्चन इन सभी ने बहुत प्रभावित हुए थे. अब सोनी टीवी चैनल के इंस्टाग्राम हैंडल पर सभी करोड़पतियों की एक वीडियो शेयर की है.

सबसे यादगार रहा केबीसी का ये पल:

इस वीडियो में आप अजीत कुमार, गौतम कुमार झा, बबिता ताड़े और सनोज राज की केबीसी जर्नी को देखेंगे. इसके साथ ही आप इनकी प्रेरणादायक कहानियों को भी सुनेंगे. शो में उस पल को सबसे खूबसूरती से दिखाया गया है जब 50 लाख के सवाल का जवाब देने के बाद कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल पर पहुंचे. इस मौके पर खुद अमिताभ बच्चन दिल थाम पर बोलते हैं, ऐसा मौका कम ही आता है जब मैं ये कह सकूं की 15वां प्रश्न 1 करोड़ के लिए ये रहा. वीड‍ियो में इस पल को दिखाया गया है. 1 करोड़ का सवाल सामने आया, कंटेस्टेंट ने जवाब दिया. इसके बाद रुक गईं सबकी सांसे कि क्या होगा. ऐसे ही चार बार मौके आए जब खुशी से दोनों हाथ उठाकर बोल उठे, जीत गए 1 करोड़ रुपये.

Advertisement

सोनी टीवी के इंस्टाग्राम इस शानदार और कभी नहीं भूलने वाले वीड‍ियो को जारी किया गया है. जिसे देखकर खुशी से आप एक बार फिर झूम उठेंगे. ये तय है.

View this post on Instagram

In this historic season, #KBC11 got not one or two, but four crorepatis. Catch a glimpse of their journey and winning moments and tune in to the #KBCFinaleWeek tonight at 9 PM only on Sony. @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

बता दें कि केबीसी में ये पहली बार हुआ है कि एक ही सीजन में 4 लोग करोड़पति बने हों. बात करें शो के बंद होने की तो इस शो की समाप्ति का समय का तय था और इस शुक्रवार को इसका आखिरी एपिसोड सोनी टीवी चैनल पर प्रसारित होगा.

Advertisement
Advertisement