अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति अपने अंत के करीब आ चुका है. इस साल शो का 11वां सीजन भी बाकियों की तरह बढ़िया था. अमिताभ बच्चन के शो पर इस बार भी कई लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए आए और लाखों रुपये जीतकर गए. लेकिन इनमें कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता से 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता.
केबीसी के इस सीजन में एक-दो नहीं बल्कि चार करोड़पति रहे. इन सभी की कहानी बेहद प्रेरणादायक थी और होस्ट अमिताभ बच्चन इन सभी ने बहुत प्रभावित हुए थे. अब सोनी टीवी चैनल के इंस्टाग्राम हैंडल पर सभी करोड़पतियों की एक वीडियो शेयर की है.
सबसे यादगार रहा केबीसी का ये पल:
इस वीडियो में आप अजीत कुमार, गौतम कुमार झा, बबिता ताड़े और सनोज राज की केबीसी जर्नी को देखेंगे. इसके साथ ही आप इनकी प्रेरणादायक कहानियों को भी सुनेंगे. शो में उस पल को सबसे खूबसूरती से दिखाया गया है जब 50 लाख के सवाल का जवाब देने के बाद कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल पर पहुंचे. इस मौके पर खुद अमिताभ बच्चन दिल थाम पर बोलते हैं, ऐसा मौका कम ही आता है जब मैं ये कह सकूं की 15वां प्रश्न 1 करोड़ के लिए ये रहा. वीडियो में इस पल को दिखाया गया है. 1 करोड़ का सवाल सामने आया, कंटेस्टेंट ने जवाब दिया. इसके बाद रुक गईं सबकी सांसे कि क्या होगा. ऐसे ही चार बार मौके आए जब खुशी से दोनों हाथ उठाकर बोल उठे, जीत गए 1 करोड़ रुपये.
सोनी टीवी के इंस्टाग्राम इस शानदार और कभी नहीं भूलने वाले वीडियो को जारी किया गया है. जिसे देखकर खुशी से आप एक बार फिर झूम उठेंगे. ये तय है.
View this post on Instagram
बता दें कि केबीसी में ये पहली बार हुआ है कि एक ही सीजन में 4 लोग करोड़पति बने हों. बात करें शो के बंद होने की तो इस शो की समाप्ति का समय का तय था और इस शुक्रवार को इसका आखिरी एपिसोड सोनी टीवी चैनल पर प्रसारित होगा.