scorecardresearch
 

कड़ी ट्रेनिंग के लिए तैयारी कर रही हैं कविता कौशिक, शेयर की तस्वीर

कविता ने ट्वीट करते हुए लिखा, बड़ा सन्नाटा हो गया है यार, चलो कोई बेवकूफी भरा सवाल नहीं पूछ रहा अब तो कुछ इंस्पायरिंग ही पोस्ट कर दें. कुछ समय ही बचा है जब मैं लाइफ बदल देने वाली ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वाली हूं. विश मी लव. मेरे लिए दुआ करो.

Advertisement
X
कविता कौशिक सोर्स ट्विटर
कविता कौशिक सोर्स ट्विटर

कॉमेडी सीरियल एफआईआर के जरिए घर-घर में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस कविता कौशिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ बेबाक अंदाज में अपने विचारों को भी काफी शेयर करती रही हैं और उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों को भी मुंहतोड़ जवाब देती आई हैं. कविता ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में फैंस को बताया है कि वे कुछ दिनों में कड़ी ट्रेनिंग करना शुरू कर देंगी.

गर्मियों का सीजन शुरु होते ही ट्रेनिंग पर फोकस कर रही हैं कविता कौशिक

कविता कौशिक ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे योगासन करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, बड़ा सन्नाटा हो गया है यार, चलो कोई बेवकूफी भरा सवाल नहीं पूछ रहा अब तो कुछ इंस्पायरिंग ही पोस्ट कर दें. कुछ समय ही बचा है जब मैं लाइफ बदल देने वाली ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वाली हूं. विश मी लव. मेरे लिए दुआ करो. मुझे हमेशा से ही दुआओं की जरुरत पड़ती रही है. मैं आप सबको प्यार करती हूं. मैं उन लोगों को भी प्यार करती हूं जो राह भटक गए हैं.

Advertisement

बता दें कि कविता कौशिक राजनीतिक पार्टियों के भक्तों की भी सोशल मीडिया पर काफी क्लास लगाती हैं और अपने स्तर पर जन कल्याण से जुड़े कामों में भी लगी रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले एक वीडियो ट्वीट कर कार ड्राइवर्स को लताड़ लगाई थी क्योंकि ये ड्राइवर्स एक एंबुलेस को जाने नहीं दे रहे थे. इसके अलावा वे ट्विटर पर केंद्र सरकार से जुड़ी नाकामियों से जुड़े पोस्ट्स भी शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement