बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन है और हमेशा लाइमलाइट में रहने वाले स्टार्स घरों में बंद हो गए हैं. इस लिस्ट में करीना कपूर का भी नाम शामिल है. करीना कपूर कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर आई हैं और वह अपनी पर्सनल तस्वीरें यहां शेयर कर रही हैं.
करीना कपूर इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी सक्रीय भी हैं. करीना अपने अकाउंट से तैमूर और सैफ की तस्वीरें अक्सर शेयर करती हैं. अभी करीना कपूर ने अपनी एक स्टाइलिश तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में करीना कपूर कुर्सी पर बैठी हुई नजर आ रही है और उन्होंने व्हाइट शर्ट पहनी हुई है. एक्ट्रेस पाउट बनाकर बैठी हुई हैं. करीना का कैप्शन तस्वीर पर सबसे अलग था. करीना ने लिखा, 'घर से काम उन्होंने कहा...'
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर अभी इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं. फिल्म में करीना कपूर ने पुलिस कर्मी की भूमिका निभाई थी. करीना की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई थी. फिल्म की कहानी भी बिल्कुल अलग थी. कोरोना वायरस के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. अब फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है.
करीना कपूर खान अभी आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में काम कर रही हैं. आमिर खान अपनी फिल्म की शूटिंग अलग-अलग जगह कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जब पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की तो आमिर पंजाब में मौजूद थे. आमिर के सामने करीना कपूर लीड रोल में होंगी. लाल सिंह चड्ढा की कहानी हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है.