बिग बॉस 13 में इन दिनों काफी कुछ शॉकिंग देखने को मिल रहा है. असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जबरदस्त लड़ाई के बाद अब रश्मि देसाई और अरहान खान के बीच खड़े हुए रिलेशन के बवाल ने घर में काफी शोर मचाया है.
शेफाली ने दिया रश्मि को यह एडवाइस
दरअसल, शो में रश्मि देसाई और अरहान के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. उनका रिलेशन और भी गहरा होता इससे पहले ही शो के होस्ट एक्टर सलमान खान ने अरहान के अतीत के रिश्ते और बच्चा होने का खुलासा कर दिया. इस खुलासे के बाद रश्मि टूट गई. ऐसे में उन्हें दिलासा देने बिग बॉस के घर में उनकी दोस्त शेफाली जरीवाला सामने आईं.
Why wud a frnd advice a frnd to leave the show? rather than giving her strength to stay n fight back n help her deal with the situation..!!! #BB13 @ColorsTV #WeekendKaVaar
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) December 8, 2019
काम्या ने ट्वीट कर कही ये बात
शेफाली ने रश्मि को रिलेशनशिप एडवाइस देते हुए कहा कि वे घर से बाहर जाकर अरहान संग अपने रिश्ते पर सोचे और फैसला करे. लेकिन शायद शेफाली का यह एडवाइस कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने ट्विट कर कहा, 'कोई दोस्त अपनी ही दोस्त को शो छोड़ने की सलाह क्यों देगा? बल्कि उन्हें तो अभी हिम्मत देना चाहिए ताकि वे रुककर और मजबूती से इस हालात का सामना करे'.
काम्या के इस ट्वीट ने कई लोगों का ध्यान खींचा है. यूजर्स को लगता है कि काम्या सही हैं और शेफाली को इस तरह का एडवाइस नहीं देना चाहिए था. अब शेफाली ने यह एडवाइस रश्मि के भले के लिए दिया या वे सच में शो से रश्मि की एग्जिट चाहती हैं, यह तो वही बता पाएंगी.