कुछ ही दिन पहले मार्वेल के सुपरहीरो स्पाइडरमैन और विलेन हल्क का एक एनिमेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में ये दोनों ही किरदार फिल्म कलंक के गाने फर्स्ट क्लास पर डांस करते नजर आ रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया गया था. यह वीडियो इतना ज्यादा शेयर हुआ कि खुद वरुण धवन ने इसे रीट्वीट किया था.
अब फिल्म कलंक की एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में इस बार आयरन मैन और हल्क फर्स्ट क्लास सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कलंक का गाना फर्स्ट क्लास लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. गाने पर तमाम लोगों ने डांस करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं जिन्हें शेयर किया जा रहा है.
कलंक की स्टार कास्ट की बात करें तो माधुरी दीक्षित तकरीबन 20 साल बाद पर्दे पर संजय दत्त के साथ नजर आने जा रही हैं. संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के बारे में वरुण धवन ने इस सीक्रेट का भी खुलासा किया था कि शूटिंग के दौरान दोनों अब भी एक दूसरे को सर और मैम कहकर पुकारते हैं. बता दें कि एक वक्त पर संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की प्रेम कहानी खूब मशहूर रही है.First class Avengers Version. @Varun_dvn Check this out ❤️😂.. Its so cute. Made by me #MahaCreations ❤️❤️. #firstclass #Kalank #KalankTrailer @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit pic.twitter.com/nWtpieQ4dp
— Maha. (@MahaSRK1) April 15, 2019
वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी एक बार फिर कलंक से पर्दे पर वापसी करने जा रही है. वरुण धवन और आलिया भट्ट इससे पहले जब भी पर्दे पर साथ में आए हैं, तब-तब दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. वरुण और आलिया इससे पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में साथ नजर आ चुके हैं.wow endgame looks amazing pic.twitter.com/YWheX9Ud6N
— H E N N Y (@hennaahmedx) April 12, 2019