scorecardresearch
 

स्पाइडर मैन के बाद अब हल्क और आयरन मैन का 'फर्स्ट क्लास' डांस

कुछ ही दिन पहले मार्वेल के सुपरहीरो स्पाइडरमैन और विलेन हल्क का एक एनिमेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Advertisement
X
आयरन मैन
आयरन मैन

कुछ ही दिन पहले मार्वेल के सुपरहीरो स्पाइडरमैन और विलेन हल्क का एक एनिमेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में ये दोनों ही किरदार फिल्म कलंक के गाने फर्स्ट क्लास पर डांस करते नजर आ रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया गया था. यह वीडियो इतना ज्यादा शेयर हुआ कि खुद वरुण धवन ने इसे रीट्वीट किया था.

अब फिल्म कलंक की एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में इस बार आयरन मैन और हल्क फर्स्ट क्लास सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कलंक का गाना फर्स्ट क्लास लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. गाने पर तमाम लोगों ने डांस करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं जिन्हें शेयर किया जा रहा है.

Advertisement
कलंक की स्टार कास्ट की बात करें तो माधुरी दीक्षित तकरीबन 20 साल बाद पर्दे पर संजय दत्त के साथ नजर आने जा रही हैं. संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के बारे में वरुण धवन ने इस सीक्रेट का भी खुलासा किया था कि शूटिंग के दौरान दोनों अब भी एक दूसरे को सर और मैम कहकर पुकारते हैं. बता दें कि एक वक्त पर संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की प्रेम कहानी खूब मशहूर रही है.वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी एक बार फिर कलंक से पर्दे पर वापसी करने जा रही है. वरुण धवन और आलिया भट्ट इससे पहले जब भी पर्दे पर साथ में आए हैं, तब-तब दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. वरुण और आलिया इससे पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में साथ नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement