scorecardresearch
 

डैनी के बेटे की पहली फिल्म में ये सुपरस्टार कर सकता है कैमियो

हाल ही में खबर आई थी कि सीनियर एक्टर डैनी के बेटे रिनज़िंग फिल्म स्क्वाड के साथ अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके बाद खबर आई कि फिल्म में अनीता राज की भांजी मालविका रिनजिंग के अपोजिट नज़र आएंगी.

Advertisement
X
रिनज़िंग और सलमान खान
रिनज़िंग और सलमान खान

हाल ही में खबर आई थी कि सीनियर एक्टर डैनी के बेटे रिनज़िंग फिल्म स्क्वाड के साथ अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके बाद खबर आई कि फिल्म में अनीता राज की भांजी मालविका रिनजिंग के अपोजिट नज़र आएंगी. अब मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट का दावा है कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी एक स्पेशल कैमियो करते नज़र आएंगे.

फिल्म के प्रोड्यूसर नीलेश सहाय के मुताबिक, "मैंने जॉन से इस बारे में बात की थी. मैं अभी उनके रोल को लिख रहा हूं और इसके बाद मैं उनसे इस बारे में बातचीत भी करूंगा. ये एक बेहद खास रोल है और लोगों ने जॉन को इससे पहले ऐसे रोल में कभी नहीं देखा होगा."

वहीं जॉन ने इस बारे में कहा कि अगर नीलेश मुझे किसी फिल्म में कैमियो करने को बोलते हैं तो ये मेरे लिए बेहद मुश्किल होगा कि मैं उन्हें मना कर पाऊं. कहीं ना कहीं मैं कह सकता हूं कि मैं ये फिल्म करने जा रहा हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy Birthday to my 🐯 #BirthdayBoy #Tiger #Happy #Brother #Love #Family

A post shared by Rinzing D (@rinzingd) on

View this post on Instagram

Babies ❤️ #ThrowBack #Maldives #Missing #Fun #Love #Familia #Babies #Tiger #Kishu #Chillin #Smile #Happy #GoodVibesOnly #SunsOutGunsOut #LetsGo

A post shared by Rinzing D (@rinzingd) on

गौरतलब है कि जॉन ने हाल ही में लंदन में फिल्म पागलपंती की शूटिंग को खत्म किया है. ये एक कॉमेडी फिल्म है. इससे पहले 'स्क्वाड' को ज्योति कपूर दास डायरेक्ट करने वाली थीं, लेकिन इसके बाद नीलेश सहाय ने इस फिल्म को डायरेक्ट करने का फैसला किया. जॉन ने नीलेश के बारे में बात करते हुए कहा कि नीलेश उन बेहद कम लोगों में से है जो एक्शन की समझ रखते हैं. ये एक महत्वाकांक्षी फिल्म है और हम इस फिल्म को लेकर डिटेल्स देख रहे हैं. मैं उनके साथ एक एक्शन फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं.

View this post on Instagram

🐼 vs 🐯#Bro #Baby #Family #Love #regiT #Panda #Tiger #Fatboy #Slim #WillTakeAnotherPicInAMonth #Flex #SunsOutGunsOut

A post shared by Rinzing D (@rinzingd) on

इस फिल्म की शूटिंग रूस और मुंबई में होगी. इस प्रोजेक्ट के बाद नीलेश एक हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक करना चाहते हैं. नीलेश हॉलीवुड फिल्म एक्सपेंडेब्लस के रीमेक की तैयारी कर रहे हैं और इस फिल्म में वे जॉन अब्राहम के साथ काम करते हुए नज़र आएंगे. जॉन फिल्म में मशहूर हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन का किरदार निभाते नज़र आएंगे. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा ये एक ऐसी फिल्म है जो सिर्फ जॉन के लिए बनी है लेकिन फिलहाल फिल्म के लिए कास्टिंग करना काफी मुश्किल और सिरदर्दी का कारण हो चुका है लेकिन मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म अगले साल रफ्तार भरेगी.

Advertisement
Advertisement