NCP के लीडर और कैबिनेट मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ ने बॉलीवुड सेलेब्स अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के पुराने ट्वीट्स को ढूंढ निकाले हैं और अब वे उनपर सवाल उठा रहे हैं. जितेंद्र का कहना है कि अमिताभ और अक्षय ने पिछली सरकार के पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने पर सवाल खड़े किए थे तो फिर अब दोनों मौन क्यों हैं?
अमिताभ के साल 2012 और अक्षय कुमार के साल 2015 के ट्वीट को शेयर करते हुए जितेंद्र ने बातें लिखी हैं. इन ट्वीट्स में अमिताभ ने बढ़े हुए पेट्रोल के प्राइस का मजाक उड़ाया हुआ है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, 'राम चंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा. गाड़ी खरीदोगे कैश से और पेट्रोल लोन से आएगा.'
वहीं एक और ट्वीट में अमिताभ ने लिखा, 'पेट्रोल का दाम 7.5 रुपये बढ़ गया है. पम्प अटेंडेंट- कितने का डालूं? मुंबईकर- 2-4 रुपये का कार के ऊपर स्प्रे कर दे भाई, जलाना है.'
T 753 -Petrol up Rs 7.5 : Pump attendent - 'Kitne ka daloon ?' ! Mumbaikar - '2-4 rupye ka car ke upar spray kar de bhai, jalana hai !!'
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 24, 2012
Have u not refilled Ur fuel on petrol pump or u dnt look at the bill @SrBachchan
It's time for u to speak hope u r not biased
The price of diesel petrol has reached peak ab Mumbaikar kya kare car jalaye ya car chalaye https://t.co/ECYwNmmqYq
— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) June 26, 2020
When I saw Rs. 62 trending, I thought it must be either the reduced petrol price or some new scam of Rs. 62 crores but… http://t.co/tJBnnZwG
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 15, 2012
अमिताभ के इस ट्वीट के बदले में जितेंद्र अव्हाड़ ने लिखा, 'बच्चन साहब आपने अपनी गाड़ी में पेट्रोल पम्प से पेट्रोल नहीं डलवाया या बिल नहीं देखा? समय आ गया है कि आप कुछ बोलें और निष्पक्ष राय रखें. पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. अब मुंबईकर क्या करे कार जलाए या कर चलाए?
अमिताभ-अक्षय को जितेंद्र ने सुनाई खरी-खरी
साथ ही जितेंद्र अव्हाड़ ने ये भी कहा, 'जब मनमोहन सिंह की सरकार थी और पेट्रोल के दाम बढ़े थे. तब अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार ने खुलकर इसके खिलाफ बात की थी. उस समय दुनिया का मार्किट खराब स्थिति में था, दुनियाभर में पेट्रोल के दाम बढ़े थे और अपनी पीक पर थे. ये उस समय के सबसे अधिक दाम थे. अब मोदी की सरकार में इतिहास रच दिया है. भारत ने कभी भी इतने ज्यादा दाम में पेट्रोल बिकते नहीं देखा. अब दुनिभर में पेट्रोल सबसे सस्ते दामों में बिक रहा है. तब भी यहां पेट्रोल के दाम ज्यादा हैं.'
कार्तिक आर्यन ने फैन को ट्विटर पर किया बर्थडे विश, यूजर्स ने की तारीफ
इसके आगे उन्होंने कहा, 'साल 2012 में बच्चन साहब ने कहा था क्या हम आपनी गाड़ी को जला दें? अक्षय कुमार ने पूछा था कि क्या अब मैं साइकिल चलाऊं? अब उन्हें पेट्रोल के बढ़े दाम नजर नहीं आ रहे. क्या आपने अख़बार पढ़ने छोड़ दिए है? अब क्या अक्षय कुमार साइकिल लेकर ही काम पर जा रहे हैं? या फिर ये बात सही है कि आप लोग भाजपा के प्रवक्ता बन गए हो? जो आपने मनमोहन सिंह के समय में कहा वो अब क्यों नहीं कहते? इसी को हिपोक्रेसी कहते हैं. सच सामने आना चाहिए. उन्हें बोलना चाहिए.
स्वरा भास्कर की सीरीज रसभरी में दिखा छोटी बच्ची का उत्तेजक डांस, नाराज प्रसून जोशी ने लगाई फटकार
बता दें कि साल 2011 में पेट्रोल के दाम 73.81 रुपये प्रति लीटर हुआ करते थे, जो 2012 में 78.57 रुपये प्रति लीटर हो गए थे. आज के समय की बात करें तो इस महीने पेट्रोल के दाम 86.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम भी बढ़ गए हैं. इस समय मुंबई में डीजल 78.25 प्रति लीटर मिल रहा है.