scorecardresearch
 

वीडियो: ईशा की संगीत सेरिमनी का जश्न, आनंद ने गोद में उठाया

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल 12 दिसंबर को मुंबई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी के पहले उदयुपर में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ था.

Advertisement
X
ईशा अंबानी और नीता अंबानी
ईशा अंबानी और नीता अंबानी

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होने जा रही है. वह पीरामल परिवार के बेटे आनंद पीरामल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. राजस्थान के उदयपुर में दोनों की प्री-वेडिंग सेरिमनी सेलिब्रेट की गई थी जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे है. इन्हीं में से एक वीडियो आनंद और ईशा के डांस का है.

दोनों की डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में आनंद पीरामल और ईशा अंबानी स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं. आनंद डांस के दौरान ईशा अंबानी को गोद में उठा लेते हैं. इस शादी में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका-रणवीर ने भी डांस परफॉर्मेंस दी थीं.

View this post on Instagram

Advertisement

#ambaniwedding #ishaanad #wedding #ishaambani #fullenjoy😍

A post shared by Ashish Yadav (@yad_ashish12) on

पॉप सिंगर बेयॉन्स और अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हि‍लेरी क्ल‍िंटन ने फंक्शन में शिरकत कर इसे खास बनाया. जश्न में खेल, उद्योग और मनोरंजन जगत के कई दिग्गज शामिल हुए. ईशा के संगीत में न्यूलीवेड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी शिरकत की.

View this post on Instagram

A post shared by isha ambani (@ishaambaniii) on

रणवीर ने पद्मावत के हिट सॉन्ग "खलीबली" जैसे गानों पर डांस किया. खलीबली स्टेप्स पर उन्होंने पार्टी में मौजूद लोगों को भी डांस कराया. रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म "सिंबा" इसी महीने के अंत में रिलीज होने वाली है. फिल्म में एक्टर के अपोजिट सारा अली खान हैं.

Advertisement
Advertisement