बॉलीवुड एक्टर इरफान खान लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. पेट की बीमारी के चलते इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को उनका निधन हो गया. इरफान के निधन के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है. नेता से लेकर अभिनेता तक इरफान को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
इरफान खान ने 2018 में खुद ट्वीट कर कैंसर होने की बात कही थी. इसके बाद उन्होंने बहादुरी से इससे लड़ाई भी लड़ी. इंडिया फोरम के मुताबिक, इरफान के प्रवक्ता से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'इरफान ने 2018 में लिखे नोट में कई गंभीर चीजें शेयर की थीं. इरफान ने लिखा था, 'मुझे भरोसा है, मैंने आत्मसमर्पण कर दिया है.' कुछ शब्दों का एक आदमी और उसकी गहरी आंखें और स्क्रीन पर यादगार कार्यों के साथ मूक भावों के एक अभिनेता थे इरफान.
उन्होंने आगे कहा, 'ये बेहद दुखद है कि इस दिन हमें उनके दुनिया से जाने की खबर मिली है. इरफान काफी दिलेर थे, एक ऐसा व्यक्ति जो अंत तक इससे लड़ा और जो भी उनके करीब हमेशा उन्हें प्रेरणा देता रहा. 2018 में उनकी कैंसर की खबर से सबको चौंका दिया था. उसने एक नहीं इससे काफी लड़ाई लड़ी.'
View this post on Instagram
पीएम मोदी ने जताया शोक-
इरफान खान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने लिखा कि इरफान खान के निधन से सिनेमा और थियेटर जगत को बड़ी क्षति हुई है. अलग-अलग माध्यमों में उनके शानदार काम के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके परिवार, दोस्त और चाहने वालों को वह सांत्वना देते हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, 54 साल की उम्र में कैंसर के चलते तोड़ा दम
इरफान ने नाम में जोड़ा था एक्स्ट्रा R, क्या था न्यूमेरोलॉजी कनेक्शन?
मौत से 21 दिन पहले इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम टीम संग वीडियो चैट
कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया
'शांत जैसे रेगिस्तान', हॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं की थी इरफान की तारीफ
जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द
बोलती आंखों वाला वो सुपरस्टार जिसने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी मचाई धूम
जब इरफान की हाईट बनी मुसीबत, पहली फिल्म के सीन्स पर चल गई थी कैंची
इरफान की याद में रोया बॉलीवुड: 'अभी तो टाइम आया था भाई, इतिहास लिखा जाता'