आज की तारीख में जिन दो फील्ड्स में सबसे ज्यादा ग्लैमर पाया जाता है वो है क्रिकेट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री. कई सारे ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिनका नाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ जुड़ चुका है. इनमें से कई जोड़ियां ऐसी रहीं जो महज अफेयर तक ही रुक गईं तो कुछ जोड़ियों ने जीवन भर का सफर तय किया. इस फेहरिस्त में एक नया नाम जुड़ गया है. ये नाम है भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का. खबरों की मानें तो साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन के साथ उनके अफेयर की खबरें चल रही हैं. अब एक्ट्रेस का इन खबरों पर रिएक्शन भी आ गया है.
साउथ एक्ट्रेस अनुपमा ने रिलेशनशिप की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि वे दोनों केवल एक अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर दोनों ने एक-दूसरी के पोस्ट पर कमेंट किया था. साथ ही अनुपमा ने ट्विटर पर बुमराह को फॉलो भी किया है. इसी के बाद से ये अफवाह उड़नी शुरू हो गई थी कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. अनुपमा ने अपनी तरफ से ये क्लियर कर दिया है कि वे बुमराह के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं. हालांकि अभी तक बुमराह की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
View this post on Instagram
I need the seasons to live to the rhythm of rain and sun.🌦 @sbkphotography__ 😘 #adkedi
बता दें कि जसप्रीत बुमराह इन दिनों इंग्लैंड में हैं और ICC क्रिकेट वर्ल्डकप में खेल रहे हैं. टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. जसप्रीत का प्रदर्शन अब तक लीग मैचों में काफी शानदार रहा है. वे बेहद किफायती साबित हुए हैं और विकेट टेकिंग भी रहे हैं. वहीं, अनुपमा के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो रक्षासुधु नामक मूवी में फीमेल लीड के तौर पर नजर आएंगी. ये फिल्म सुपरहिट तामिल मूवी रत्ससन का तेलुगु रीमेक है. फिल्म का निर्देशन रमेश वर्मा ने किया है और ये फिल्म 2 अगस्त को रिलीज की जाएगी.