70 के दशक में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रहीं शर्मिला टैगोर ने हाल ही में अपना 75वां जन्मदिन मनाया. इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए शर्मिला परिवार संग राजस्थान के रणथंबोर नेशनल पार्क पहुंचे. इस दौरान पटौदी परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तैमूर, करीना के बाद अब इनाया की भी क्यूट फोटो इंटरनेट पर वायरल है.
एक्टर कुणाल खेमू ने फैमिली फोटो शेयर की है. फोटो में कुणाल और सोहा के बीच में इनाया खड़ी हैं. इनाया हमाशे की तरह मुस्कुराती नजर आ रही हैं. तस्वीर में वे विंटर कैप पहनी हुई हैं और बेहद क्यूट लग रही हैं. उन्होंने पिंक स्वेटर भी पहना हुआ है. फोटो से साफ झलक रहा है कि इनाया फैमिली के साथ ये स्पेशल ट्रिप खूब एंजॉय कर रही हैं. परिवार सफारी राइड पर है और जीप से ट्रेवल करते हुए इस एडवेंचरस राइड का आनंद उठाता नजर आ रहा है. तस्वीर के साथ कुणाल ने कैप्शन में लिखा हमसफारी.
View this post on Instagram
Humsafari 🌳 🚙 🐅 😬#wildlife #family #safari #tigers #ranthambore #incredibleindia
बता दें कि हाल ही में इनाया ने दादी शर्मिला टैगोर का बर्थडे सेलिब्रेट किया. दादी संग इनाया की यह तस्वीर भी बेहद पसंद की गई थी. तस्वीर में टेबल पर बर्थडे पैनकेक, गिफ्ट और शर्मिला के गोद में नातिन इनाया, तस्वीर बेहद मनमोहक थी. बॉलीवुड सेलेब्स श्वेता बच्चन, सोफी चौधरी, नेहा धूपिया, सोनम कपूर जैसे कलाकारों ने ने फोटो पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया. वर्क फ्रंट की बात करें तो कुणाल पिछली बार कलंक में नजर आए थे.
इस फिल्म में नजर आएंगे कुणाल
इसके अलावा अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे मलंग फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म की कास्ट में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म 14 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.