scorecardresearch
 

समलैंगिक होने पर गर्व है मुझे: रिकी मार्टिन

प्रसिद्ध पाप स्टार रिकी मार्टिन ने वषरें से जारी अटकलों को खत्म करते हुये घोषणा की है कि वह समलैंगिक हैं और उन्हें इस बात की शर्मिन्दगी नहीं बल्कि गर्व है.

Advertisement
X

प्रसिद्ध पाप स्टार रिकी मार्टिन ने वषरें से जारी अटकलों को खत्म करते हुये घोषणा की है कि वह समलैंगिक हैं और उन्हें इस बात की शर्मिन्दगी नहीं बल्कि गर्व है.

इस पाप गायक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, ‘‘ मुझे यह कहते हुये गर्व हो रहा है कि मैं भाग्यशाली समलैंगिक पुरूष हूं. मैं जो हूं, मुझे उसकी खुशी है. ’’ ‘डेली मिरर आनलाइन’ की खबर के मुताबिक, 38 वर्षीय पाप गायक अपनी लैंगिकता के सवाल को हमेशा टाल जाता था लेकिन अगस्त 2008 में उनके जुडवां बच्चों के जन्म के बाद उन्होंने इस संबंध में खुलकर सामने आने का फैसला किया.

इन जुडवां बच्चों का जन्म किराये की कोख से हुआ था और इस मामले में जन्म देने वाली मां की कोई भी जानकारी किसी को नहीं दी गई थी. रिकी मार्टिन ने स्वीकार किया कि वह डर के कारण अपनी लैंगिकता के विषय पर चुप्पी साधे रहे लेकिन अब इस बात का खुलासा करके ‘खुश’ हैं.

वर्ष 2000 में टीवी पत्रकार बारबरा वाल्टर्स ने मार्टिन के समलैंगिक होने पर सवाल उठाया था लेकिन उस समय उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया था. नब्बे के दशक में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले मार्टिन ने ‘लिविंग ला वीडा लोका’ और ‘शी इज आल आई एवर हैड’ दो जबर्दस्त हिट एल्बम दी थी.

Advertisement
Advertisement