scorecardresearch
 

ब्रेकअप के बाद कैसे डील कर रही हैं इलियाना? एक्ट्रेस ने बताया

इलियाना ने कहा कि कोई ना कोई न्यूज ऐसी होती है जिसमें चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है या फिर उसे सनसनीखेज बनाने की कोशिश की जाती है. मैं ट्रोलर्स और आलोचनाओं से डील कर सकती हूं लेकिन मैं नहीं चाहती कि इसके चलते दूसरे इंसान को दिक्कतें हों.

Advertisement
X
इलियाना डि क्रूज
इलियाना डि क्रूज

इलियाना डि क्रूज अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिजी चल रही हैं और उनकी पर्सनल लाइफ भी कई वजहों से सुर्खियों में रहती है. कुछ महीने पहले इलियाना अपने बॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप खत्म कर चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में पिंकविला से इस बारे में बात की है. पिंकविला के साथ इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या एंड्र्यू से ब्रेकअप के बाद ऑनलाइन गॉसिप से क्या वे प्रभावित होती हैं ?

इस पर इलियाना ने कहा कि कोई ना कोई न्यूज ऐसी होती है जिसमें चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है या फिर उसे सनसनीखेज बनाने की कोशिश की जाती है. मैं ट्रोलर्स और आलोचनाओं से डील कर सकती हूं लेकिन मैं नहीं चाहती कि इसके चलते दूसरे इंसान को दिक्कतें हों. मैं केवल अपने बारे में बता सकती हूं लेकिन मुझे सामने वाले इंसान की प्राइवेसी का भी ख्याल रखना है तो इसके चलते मैं आपसे कुछ चीजों के बारे में बात नहीं कर पाऊंगी.

Advertisement

इलियाना से पूछा गया कि क्या ब्रेकअप के बाद वे काफी प्रभावित हुई हैं और वे इस दौर के साथ कैसे डील कर रही हैं, इस पर बात करते हुए इलियाना ने कहा कि उनका परिवार उनके लिए काफी बड़ा सपोर्ट सिस्टम रहा है और इसके चलते वे मुश्किल भरे दौर को भी आराम से हैंडल कर लेती हैं.

जॉन के साथ काम कर रही हैं इलियाना

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो इलियाना की पिछली फिल्म रेड थी. इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में थे और इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया था. फिलहाल वे अपनी फिल्म पागलपंती को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, कृति खरबंदा, अनिल कपूर, अरशद वारसी, उर्वशी रौतेला और पुलकित सम्राट जैसे सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. 

Advertisement
Advertisement