scorecardresearch
 

दोस्तों संग इलियाना ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, हैलोवीन लुक में शेयर की फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज आज 1 नवंबर को अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं. इस स्पेशल मौके को इलियाना ने अपनी गर्ल गैंग के साथ जमकर सेलिब्रेट किया. 

Advertisement
X
इलियाना डिक्रूज (फाइल फोटो)
इलियाना डिक्रूज (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज आज 1 नवंबर को अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं. हैलोवीन होने की वजह से इलियाना के लिए उनका बर्थडे डबल सेलिब्रेशन है. इस स्पेशल मौके पर इलियाना ने अपनी गर्ल गैंग के साथ जमकर मस्ती की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लेट नाइट पार्टी की फोटोज शेयर की है.

इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लेट नाइट हैलोवीन और बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की है. फोटो में उनके साथ उनकी फ्रेंड्स हैलोवीन पार्टी के गेटअप में नजर आ रही हैं. ब्लैक ड्रेस और सिल्वर ओवरकोट के साथ इलियाना ग्लैमरस लुक में नजर आईं.

पिछले दिनों द लव लाफ लिव शो में इलियाना ने मॉडलिंग से बॉलीवुड में आने की जर्नी साझा की थी. उन्होंने कहा था कि वे एक्ट‍िंग में एक्स‍िडेंटली आ गई हैं. आज इलियाना बॉलीवुड में जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड के अलावा साउथ में कई सुपरहिट फिल्में दी है. 

Advertisement

एक्टिंग में नहीं जो इस प्रोफेशन में बनातीं करियर-

इलियाना ने शो में यह भी बताया कि अगर वे एक्ट्रेस नहीं होती तो सिंगिंग में अपना करियर बनाती. उन्होंने अपने नजदीकी फ्रेंड्स के बारे में भी बताया कि नरगिस फााखरी, अरशद वारसी और वरुण धवन के साथ उनकी अच्छी बॉन्ड‍िंग है.

View this post on Instagram

The #Pagalpanti with a thrilling twist! Happy Halloween you all! #Pagalpanti22ndNov @anilskapoor @thejohnabraham @arshad_warsi @pulkitsamrat @ileana_official @kriti.kharbanda @urvashirautela @saurabhshuklafilms @bhushankumar @kumarmangatpathak @abhishekpathakk @tseriesfilms @tseries.official @panorama_studios

A post shared by Anees Bazmee (@aneesbazmee) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो इलियाना जल्द ही अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती में नजर आएंगी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, उवर्शी रौतेला, कीर्ति खरबंदा, सौरभ शुक्ला और पुलकित सम्राट हैं. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है. हैलोवीन के मौके पर भी फिल्म के लीड कैरेक्टर्स का मजेदार लुक शेयर किया गया.

Advertisement
Advertisement