scorecardresearch
 

हनी सिंह ने शेयर की बचपन की तस्वीर, रणवीर सिंह ने भी किया कमेंट

इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हनी सिंह ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में हनी सिंह अपने हाथ में बैट थामे दिख रहे हैं. हनी ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा यो यो द बल्लेबाज.

Advertisement
X
हनी सिंह सोर्स इंस्टाग्राम
हनी सिंह सोर्स इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर यो यो हनी सिंह पिछले कुछ समय में अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देख चुके हैं. पंजाबी म्यूजिक के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और इस इंडस्ट्री में भी सफलता हासिल की हालांकि नशे से जूझने के चलते हनी सिंह का करियर कुछ समय के लिए पटरी से उतर गया था लेकिन वे एक बार फिर म्यूजिक इंडस्ट्री में वापसी कर चुके हैं. 

इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हनी सिंह ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में हनी सिंह अपने हाथ में बैट थामे दिख रहे हैं. हनी ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा यो यो द बल्लेबाज. हनी की इस तस्वीर पर एक्टर रणवीर सिंह और सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी कमेंट किया है.

View this post on Instagram

Advertisement

YoYo the Balleybaaz !! #yoyohoneysingh #throwbackthursday#merabachpan

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yyhsofficial) on

बता दें कि म्यूजिक के साथ ही साथ हनी अपने एक्टिंग करियर को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने साल 2012 में पंजाबी फिल्म मिर्जा: द अनटोल्ड स्टोरी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2014 में फिल्म द एक्सपोज से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. साथ ही हनी सिंह ने दो और फिल्में- तू मेरा 22 मैं तेरा 22 और जोरावर में भी काम किया, लेकिन इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ. हनी सिंह म्यूजिक इंडस्ट्री में जो कमाल कर चुके हैं वो एक्टिंग की दुनिया में करने में नाकाम रहे. हनी को इस बात के बाद एहसास हो गया था कि वे एक्टिंग के लिए नहीं बने हैं.

बॉलीवुड में कमबैक करने में कामयाब रहे हैं हनी सिंह

गौरतलब है कि 'यो यो हनी सिंह' पिछले कुछ समय में बैक टू बैक हिट सॉन्ग्स दे चुके हैं. उन्होंने बीते कुछ सालों में दिल चोरी, छोटे छोटे पेग, दिस पार्टी इज ओवर नाउ और रंगतारी से ले कर शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया सिंगल उर्वशी जैसे कई चार्टबस्टर्स गानों के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. वे अब भी अपने म्यूजिक प्रोजेक्ट्स के साथ बॉलीवुड में काफी बिजी हैं.

Advertisement
Advertisement