हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'दोस्ताना' में समलैंगिक होने का दिखावा करने वाले व्यक्ति का किरदार निभाने वाले अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि समलैंगिक भी एक आम इंसान की तरह होते हैं. अभिषेक ने कहा, "पर्दे पर समलैंगिक की तरह पेश किए जाने से मुझे खुशी है और इसका गर्व भी है. मेरा मानना है कि समलैंगिक भी एक आम इंसान होता है."
अभिषेक ने कहा कि 'दोस्ताना' पूरी तरह समलैंगिकों पर आधारित फिल्म नहीं थी. उन्होंने कहा, "यह एक हास्य प्रधान फिल्म थी. मेरा पूरा परिवार इस फिल्म से खुश है. आखिर ऐसी फिल्म को कौन पसंद नहीं करेगा." अभिषेक ने कहा कि ऐश्वर्या राय को भी 'दोस्ताना' फिल्म काफी पसंद आई. उन्होंने कहा, "सरकार राज के बाद 'दोस्ताना' इस वर्ष की मेरी दूसरी सफल फिल्म है."