हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन परिवार सहित तीन दिन के दौरे पर भारत आए हुए हैं. वे इंसेप्शन, इंटरस्टेलर, मेमेंटो, डनकर्क जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. नोलन मुंबई में डिजिटल युग में सेल्यूलॉइड की महत्ता विषय पर आयोजित इवेंट में शामिल होने आए हैं. नोलन ने कमल हासन और शाहरुख खान से मुलाकात की. इस दौरान इंडिया टुडे से क्रिस्टोफर नोलन ने खास बातचीत की.
-डिजिटल फॉर्मेट के इस्तेमाल के बाद फिल्म स्टॉक पर खतरा बढ़ गया है. दूसरी ओर वीएफएक्स का प्रभाव बढ़ा है. आपकी फिल्म इंटरस्टेलर या द डार्क नाइट में काफी विजुअल इफेक्ट का इस्तेमाल हुआ है. आप कैसे इसे बेलेंस करते हैं. क्या आप रेगुलर सेट की बजाय ग्रीन या ब्लू स्क्रीन पर शूट करना पसंद करते हैं?
नोलन: मैं रियल लोकेशन पर शूटिंग प्रिफर करता हूं. यदि मैं वीएफएक्स यूज करता हूं तो ग्रीन या ब्लू बैकड्रॉप यूज नहीं करता. मैं पहले कैमरे के जरिए कुछ वास्तविक पाने की कोशिश करता हूं, इसके बाद विजुअल इफेक्ट का इस्तेमाल करता हूं. मैं ये सब सेल्यूलॉइड पर करता हूं. मैं सबके लिए फोटो केमिकल प्रोसेस को मूल रूप ये यूज करता हूं.

- हाल ही में आपने कमल हासन से मुलाकात की. उनके लिए ये हैरत की बात थी कि आपने उनकी फिल्म 'पापनासम' देखी हैं. उन्होंने आपसे फिल्म 'हे राम' देखने की गुजारिश की थी.
नोलन: हां, मैंने कमल हासन की फिल्में देखी हैं. मैं सामान्यत: प्लेन में भारतीय फिल्में देखता हूं और इन्हें काफी एंजॉय करता हूं. मैंने हाल ही में फिल्म 'पाथेर पंचाली' पहली बार देखी. ये बेस्ट फिल्म है. 1955 में हुआ ये कमाल का काम है. इसके निगेटिव आग मैं नष्ट हो गए थे और बड़ी मेहनत से इन्हें वापस पाया जा सका.
- आमिर खान की पॉपुलर फिल्म गजनी आपकी साइकलॉजीकल थ्रिलर 'मेमेंटो' से प्रेरित बताई जाती है. क्या आपने ये फिल्म देखी है?
नोलन: मैंने सुना है कि ये फिल्म काफी सफल रही. मैंने सुना कि लोगों को ये पसंद आई. मैं इस फिल्म को जरूर देखूंगा.
आप एक चतुराई से भरी, इंगेजिंग और एंटेरटेनिंग स्क्रिप्ट के लिए जाने जाते हैं. इंसेप्शन या मेमेंटो बहुत ज्यादा तीक्ष्ण बुद्धि वाली फिल्में थी. जो लोग आपके काम को पसंद करते हैं, क्या वे आपसे आकर कहते हैं कि उन्हें प्लॉट समझ नहीं आया, खासकर कि इंसेप्शन के मामले में?
नोलन: हां, समय-समय पर लोग मेरे पास आते हैं और इंसेप्शन के एंड के बारे में पूछते हैं. लेकिन मैं कभी कुछ नहीं कहता, मैं सस्पेंस बरकरार रखता हूं. मैं खुश होता हूं कि किसी ने मेरी फिल्म देखी और उसके प्रति ईमानदार है. इसका मतलब है उसने टिकट खरीदा है.
भारत आया ये हॉलीवुड डायरेक्टर, बना चुके 5000 करोड़ कमाने वाली फिल्म
- आपने टाइम ट्रेवलिंग जोनर की फिल्में चुनी है. लेकिन आप म्यूजिकल फिल्में चुनना पसंद करेंगे. भारत में कोई म्यूजिकल?
नोलन: मेरी फिल्मों में काफी म्यूजिक होता है. डनकर्क में पहली फ्रेम से लेकर आखिरी तक म्यूजिक है. मैं भारत आकर यहां शूट करना चाहूंगा. हालांकि, डार्क नाइट के समय हमने कुछ दिनों तक शूटिंग की थी. हमने वाकई इन दिनों को एंजॉय किया. मुझे कुछ असाधारण तस्वीर मिली हैं, इसलिए मैं कभी एड शूट करना पसंद करूंगा.