बिग बॉस में कई कंटेस्टेंट की जोड़ी बनती है. बिग बॉस 13 में भी कई नई जोड़ियां बनी थीं. इन जोड़ियों को फैन्स शो के बाद भी साथ देखना चाहते हैं. एक ऐसी ही जोड़ी है- आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की. दोनों का एक नया गाना भी रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
हिमांशी खुराना ने एक नया ट्वीट किया है, जिससे फैन्स समझ रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. दरअसल हिमांशी खुराना का वो ट्वीट भी कुछ ऐसा ही है. हिमांशी खुराना ने ट्विटर पर लिखा, 'हमें कोई भी साथ नहीं देखना चाहता.' इसके बाद सभी फैन्स हिमांशी को अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. हिमांशी-आसिम के फैन्स के ट्वीट पर गौर करें तो उनका कहना है, 'आप दोनों बेहद प्यार हो. आप सभी बातें अपने फैन्स के साथ शेयर करते हो. आपने कहा था कि हम आप लोग आपका परिवार है तो ये परिवार आपको साथ देखना चाहता है.'
हिमांशी खुराना का ट्वीट देखने के बाद आसिम रियाज भी परेशान हो गए हैं. आसिम रियाज ने ट्वीट किया, 'हिमांशी मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं. कोई मतलब नहीं है वो क्या कहते हैं या क्या करते हैं.'
@realhimanshi BABE I AM WITH YOU NO MATTER WHAT THEY SAY OR DO.!!!
— Asim Riaz (@imrealasim) April 7, 2020
कपड़े वाले मास्क की पैरवी कर रहे हैं अर्जुन रेड्डी स्टार, ये है वजह
लॉकडाउन: सोनी फिर लेकर आ रहा है जस्सी, क्योंकि उसके जैसा कोई नहीं
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की लव केमिस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. दोनों शो में एक-दूसरे का काफी ध्यान रखते थे. आसिम रियाज के करीब आने के बाद हिमांशी खुराना का मंगेतर से भी रिश्ता टूट गया था. इसके बाद एक बार फिर हिमांशी खुराना बिग बॉस के घर में एंट्री की थी. इस दौरान आसिम रियाज ने हिमांशी को प्रपोज भी कर दिया था.