scorecardresearch
 

हार्दिक ने ठोंका शतक, नताशा बोलीं- खतरनाक हिटर है कुंग फू पंड्या

नताशा ने हार्दिक की तस्वीर शेयर की और लिखा 37 बॉल्स में शतक हार्दिक कुंग फू पंड्या का, डेडली हिटर वापस काम पर लौट आया है.

Advertisement
X
हार्दिक पंड्या और नताशा
हार्दिक पंड्या और नताशा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर पिछले कुछ समय से टीम से बाहर हैं लेकिन वे अपनी हालिया पारी से टीम में वापस आने की दावेदारी ठोंक चुके हैं. महज 37 गेंदों पर उन्होंने ना शतक ठोंका बल्कि पांच विकेट लेकर गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. हार्दिक की इस शानदार परफॉर्मेंस से ना केवल उनके फैंस काफी उत्साहित हैं बल्कि उनकी मंगेतर नताशा भी काफी खुश नजर आईं. उन्होंने अपनी स्टोरी में हार्दिक की तस्वीर शेयर की और लिखा, 37 बॉल्स में शतक हार्दिक कुंग फू पंड्या का, डेडली हिटर वापस काम पर लौट आया है.

फिल्म सत्याग्रह और जीरो जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं नताशा

वर्क फ्रंट की बात करें, नताशा स्टानकोविक एक एक्ट्रेस के साथ ही साथ एक डांसर और मॉडल भी हैं. उन्होंने फिल्म सत्याग्रह से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और करीना कपूर खान जैसे सितारे नजर आए थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने खास प्रदर्शन नहीं किया था. इसके बाद वे बिग बॉस सीजन 8 और नच बलिए में भी नजर आईं थी और इन शोज के सहारे वे काफी लोकप्रियता हासिल करने में भी कामयाब रही थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

#tb to our Valentine’s Day last year ❤️ @hardikpandya93

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on

वे मशहूर रैपर बादशाह के 'डीजे वाले बाबू' सॉन्ग में भी नजर आ चुकी है. कुछ समय पहले वे शाहरुख खान स्टारर फिल्म जीरो में भी नजर आईं थी. नताशा ने कटरीना के साथ अपने एक सीन को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था. नताशा इस शॉट में अभय देओल के साथ भी दिखी थीं जिन्होंने फिल्म में कैमियो रोल निभाया था.

View this post on Instagram

Found this one when I was teaching @sujay17 how to dance on #mehbooba 😂 Sujay you killed it! 😁😂 #funtimes @sangeetasikdarbhatia you have not seen this one 💁🏽‍♀️💃🏼😂

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on

आनंद राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. हार्दिक पंड्या की बात करें तो वे भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई सीरीज में नजर नहीं आए थे. भारत ने इस टूर पर टी20 सीरीज जीती लेकिन टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. हार्दिक अपनी हालिया परफॉर्मेंस के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद कर रहे होंगे.

Advertisement
Advertisement