लैरिसा बोन्सी, गुरु रंधावा और जय सीन का नया गाना "सूरमा सूरमा" रिलीज हो गया है. ये गाना अपनी कास्ट को लेकर काफी सुर्खियों में रहा है. हाल ही में जारी किए गए टीजर वीडियो में लैरिसा के लुक और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई.
गाना टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में भी चल रहा है. गाने में लैरिसा ने गाने सूरमा सूरमा में गुरु रंधावा और जय सीन के साथ दमदार प्रदर्शन दिया है. गुरु का ये गाना सुर्खियों में बना हुआ है. फैंस को गाना बहुत पसंद आ रहा है.
कौन हैं लैरिसा?
बता दें कि लैरिसा सबसे पहले सॉन्ग, "सुबाह हो ना दे" में अक्षतय कुमार और जन अब्राहम संग नजर आई थीं. उन्हें बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ सूरज पंचोली के "डिम डिम" गाने में भी देखा गया है. उन्होंने सैफ अली खान, कुणाल खेमू स्टारर फिल्म ' गो गोआ गॉन ' में सहायक भूमिका से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और करियर की ऊंचाइयों को छूती गईं.
यहां देखें गाना...
डब्बू रतनानी कैलेंडर: सनी लियोनी हुईं न्यूड तो विद्या ने बाथरोब में दिया पोज
जब सलमान खान ने अवॉर्ड शोज को बताया था Stupid, वायरल हो रहा वीडियो
हाल ही में, सलमान खान के साथ लैरिसा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो हुईं थी. जो उनके आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में इशारा करती है. लैरिसा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान संग वो तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि आपके साथ काम करके अच्छा लगा. लैरिसा बी टाउन के साथ-साथ टॉलीवुड में भी अपने अभूतपूर्व अभिनय के लिए जानी जाती हैं.