ऑस्कर पुरस्कारों के लिए फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में 'जय हो...' गीत लिखने वाले मशहूर गीतकार गुलजार की नई किताब 'यार जुलाहे' बाजार में आ गयी है.
किताब का संपादन यतीन्द्र मिश्र ने किया है. वाणी प्रकाशन के साथ गुलजार की प्रकाशित होने वाली ये दूसरी किताब है. मशहूर नज़्मों से सजी इस किताब की कुछ नज़्में गुलज़ार ने जयपुर में सुनाईं.