scorecardresearch
 

जोड़ी के लिए मिल ही गई गोरी

कौन?: प्रियंका अल्वा. जनता दल (यू) के दिवंगत नेता जीवराज अल्वा और नृत्यांगना नंदिनी अल्वा की 28 वर्षीया बेटी.

Advertisement
X

कौन?: प्रियंका अल्वा. जनता दल (यू) के दिवंगत नेता जीवराज अल्वा और नृत्यांगना नंदिनी अल्वा की 28 वर्षीया बेटी.

क्या?: फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराय की पत्नी बनने जा रहीं प्रियंका लंदन में पढ़ी हैं और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ले चुकी हैं. संयोग यह कि वे भी ऐश्वर्य राय की तरह कर्नाटक की हैं.

कब?: विवेक ओबेराय जब अपने लिए कोई लड़की निश्चित न कर पाए तो उन्होंने यह काम अपने माता-पिता के जिम्मे छोड़ दिया. अब, विवेक-प्रियंका की मंगनी सितंबर में होने को है.

Advertisement
Advertisement