scorecardresearch
 

'कुल्फी कुमार बाजेवाला' का बनेगा स्पिन ऑफ, कैसी होगी शो की कहानी?

खबर है कि स्टार प्लस के पॉपुलर शो कुल्फी कुमार बाजेवाला का भी स्पिन ऑफ बनने वाला है. जानें कैसी होगी कुल्फी कुमार बाजेवाला के स्पिन ऑफ शो की कहानी.

Advertisement
X
कुल्फी कुमार बाजेवाला की स्टारकास्ट
कुल्फी कुमार बाजेवाला की स्टारकास्ट

टीवी की दुनिया में पॉपुलर शोज के रीमेक, रीबूट और स्पिन ऑफ बनाना आम बात हो गई है. पहले से हिट शो का स्पिन ऑफ बनाने से मेकर्स को टीआरपी में फायदा पहुंचता है. साथ ही शो का अच्छा खासा प्रमोशन भी हो जाता है. खबर है कि स्टार प्लस के पॉपुलर शो कुल्फी कुमार बाजेवाला का भी स्पिन ऑफ बनने वाला है.

IWMBuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल्फी कुमार बाजेवाला के स्पिन ऑफ पर काम शुरू हो गया है. इस शो में लीड हीरोइन दो यंग लड़कियां होंगी. वे दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग होंगी. उनका बिहेवियर और एटिड्यूड एक-दूसरे से हर मामले में जुदा होगा. कहा जा रहा है कि ये दोनों लड़कियां कुल्फी और अमायरा की यंग वर्जन होंगी. शो की स्टोरीलाइन कुल्फी कुमार बाजेवाला से अलग होगी.

Advertisement

View this post on Instagram

मार्फ़ी और क़ुल्फ़ी की जोड़ी | Really enjoying playing the character of Murphy Singh on #KKB. Are you guys liking the new track of Murphy? Tell me which scene is your favourite so far! . . #kkb #kulfikumarbajewala #murphysingh #kulfi @aakritisharma.official

A post shared by Mohit Malik (@mohitmalik1113) on

स्पिन ऑफ की स्टोरी को डेवलप करने के लिए मेकर्स ब्रैनस्टोर्मिंग सेशन कर रहे हैं. कुल्फी कुमार बाजेवाला से पहले दर्शकों को स्टार प्लस के दूसरे शोज के स्पिन ऑफ भी देखने को मिले हैं. इनमें ये रिश्ता क्या कहलाता है का स्पिन ऑफ ये रिश्ते हैं प्यार के और इश्कबाज का स्पिन ऑफ दिल बोले ओबेरॉय हैं.

वहीं कुल्फी कुमार बाजेवाला की बात करें तो जब से ये शो शुरू हुआ है दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. म्यूजिकल ड्रामा शो में मोहित मलिक-आकृति शर्मा के बीच फिल्माए गए पिता-बेटी के रिश्ते को काफी पंसद किया जा रहा है. कुल्फी कुमार बाजेवाला को अच्छी टीआरपी मिल रही है.

Advertisement
Advertisement