scorecardresearch
 

मछली जल की रानी है का फर्स्ट लुक रिलीज

पैरानॉर्मल थ्रिलर मछली जल की रानी का है का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म में स्वरा भास्कर और भानु उदय लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी एक घर में अजीबोगरीब घटनाओं के होने की कहानी है.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

पैरानॉर्मल थ्रिलर मछली जल की रानी का है का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म में स्वरा भास्कर और भानु उदय लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी एक शादीशुदा जोड़े की है जो मुंबई में रहता है. उदय मकैनिकल इंजीनियर है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. दोनों अपने चार साल के बेटे के साथ खुशहाल लाइफ जी रहे होते हैं. लेकिन एक दिन पार्टी से लौटते समय वे एक हादसे का शिकार हो जाते हैं और दूसरी गाड़ी का ड्राइवर स्वरा की गाड़ी की विंडशील्ड से टकराता है और मर जाता है. यह घटना उसके दिलोदिमाग पर गहरा असर डालती है.

उदय का बॉस का उसे जबलपुर की फैक्टरी का ऑफर करता है तो वे स्वरा की हालत को देखते हुए वहां जाने के लिए मान जाता है. उदय अपने काम में व्यस्त हो जाता है लेकिन स्वरा को घर में किसी के होने का एहसास होना शुरू हो जाता है. डर सिर चढ़ने लगता है और वे अजीबोगरीब व्यवहार करने लगती हैं. फिल्म को देबालॉय डे ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 13 जून को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement