विंग कमांडर राकेश शर्मा की बायोपिक पिछले कुछ सालों से सुर्खियों में है लेकिन फिल्म के लीड हीरो को लेकर लगातार कंफ्यूजन बना हुआ था. शाहरुख खान से लेकर आमिर खान और विक्की कौशल, सभी सितारों को लेकर चर्चा हो चुकी है कि वे इस मूवी में लीड रोल निभा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब इस फिल्म के लिए लीड एक्टर फाइनल हो चुका है. इस फिल्म में फरहान अख्तर राकेश शर्मा की भूमिका निभाएंगे. सारे जहां से अच्छा है नाम की इस मूवी की घोषणा साल 2018 में हुई थी. इसे फिल्ममेकर महेश मथाई डायरेक्ट कर रहे हैं जो कई सालों बाद फिल्ममेकिंग में वापसी कर रहे हैं.
बता दें कि ये बायोपिक विंग कमांडर राकेश शर्मा की जिंदगी पर आधारित होगी. राकेश शर्मा पूर्व एयर फोर्स पायलट हैं जो पहले ऐसे भारतीय इंसान बने थे जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा की थी. जहां इससे पहले भी भारतीय बैकग्राउंड के लोग अंतरिक्ष में जा चुके हैं, राकेश शर्मा पहले ऐसे शख्स हैं जो भारत में पैदा हुए और अंतरिक्ष में जाने में सफल रहे. उन्होंने ये उपलब्धि साल 1984 में हासिल की थी.
View this post on Instagram
अपनी फिजिक पर एक बार फिर काम कर सकते हैं फरहान
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, डायलॉग्स के ड्राफ्ट्स के साथ स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है. अब चूंकि फिल्म के लिए लीड एक्टर की घोषणा हो चुकी है तो अब फिल्म की बाकी कास्टिंग पर काम शुरु होगा और फिल्म की शूटिंग की टाइमलाइन पर काम किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस फिल्म के लिए फरहान अख्तर फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर भी काम कर सकते हैं और एक एस्ट्रोनॉट बनने की ट्रेनिंग भी हासिल कर सकते हैं. इससे पहले भी फरहान फिल्म भाग मिल्खा भाग के लिए अपनी फिजिक पर काम कर चुके हैं.
View this post on Instagram
Merry Christmas from the Mad-Hatters .. 🎄🎁🎉❤️#seasonsgreetings
इससे पहले शाहरुख खान ने इस रोल के लिए तैयारियां करना शुरु की थी लेकिन उन्होंने फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद इस फिल्म से भी अलग होने का फैसला कर लिया था. सारे जहां से अच्छा फिल्म के राइटर अंजुम राजाबाली ने बताया था कि जीरो की असफलता के बाद शाहरुख ने राकेश शर्मा की बायोपिक से भी अलग होने का फैसला कर लिया था. दिसंबर 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद से शाहरुख ने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है.