scorecardresearch
 

10 साल बाद फरहान की फिल्म र‍िलीज, क्या लखनऊ सेंट्रल जैसा होगा हाल?

The Fakir of Venice बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म फकीर ऑफ वेनिस 1 फरवरी को र‍िलीज होने जा रही है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफ‍िस पर सोनम कपूर-अन‍िल कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा से मिलेगी.

Advertisement
X
फकीर ऑफ वेनिस पोस्टर  PHOTOS- Twitter
फकीर ऑफ वेनिस पोस्टर PHOTOS- Twitter

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म फकीर ऑफ वेनिस 1 फरवरी को र‍िलीज होने जा रही है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफ‍िस पर सोनम कपूर-अन‍िल कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा से मिलेगी. फिल्म फकीर ऑफ वेनिस के बॉक्स ऑफ‍िस टकराव से ज्यादा टीम को इसके र‍िलीज होने की खुशी है, क्योंकि यह फिल्म 10 साल के लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर आने जा रही है. वैसे फरहान अख्तर की प‍िछली फिल्मों का र‍िकॉर्ड देखें तो बॉक्स ऑफ‍िस पर खास कमाल नहीं द‍िखा सके हैं.

स‍िनेस्तान की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक फिल्म फकीर ऑफ वेनिस साल 2009 में बनकर तैयार हो गई थी. लेकिन व‍िवादों के चलते यह र‍िलीज डेट के लिए अटकी रही. फिल्म को कई इंटरनेशनल फेस्ट‍िवल में द‍िखाया जा चुका है. फिल्म की कहानी को काफी सराहना मिली. लेकिन फिल्म के क्रेड‍िट को लेकर इसकी र‍िलीज डेट को लेकर मामला अटका रहा.

Advertisement

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म फकीर ऑफ वेनिस में फरहान अख्तर और अनु कपूर अहम किरदार में हैं. फिल्म का निर्देशन आंनद सुरापुर ने किया है. ए आर रहमान ने संगीत दिया है.

2 साल बाद पर्दे पर फरहान की फिल्म

फरहान अख्तर इन द‍िनों एक्ट‍िंग से ज्यादा प्रोड्क्शन पर फोकस कर रहे हैं. 2017 में उनकी फिल्म लखनऊ सेंट्रल र‍िलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफ‍िस पर खास कमाल नहीं द‍िखा सकी. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने महज 16 करोड़ की कमाई की थी.

फिल्म की कहानी

ट्रेलर को देखकर यह साफ है कि यह कहानी 2 भारतीयों की है. ये दोनों लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे कमाने के लिए वेनिस जाते हैं. फिल्म में फरहान ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जिसे किसी फकीर को ढूंढने का काम मिला है, ऐसा फकीर जो खुद को रेत में दबा सके. फिल्म में अन्नू कपूर ने एक ऐसे फकीर का किरदार न‍िभाया है, ज‍िसे फरहान पैसे कमाने के लिए वेनिस ले जाते हैं.

फिल्म पर क्या है रिस्पांस

फिल्म की र‍िलीज में देरी की वजह से इसका बज नहीं बना हुआ है. फिल्म की कमाई इसे मिली स्क्रीन‍िंग पर भी न‍िर्भर करती है. लेकिन फिल्म के शानदार प्रदर्शन की डायरेक्टर आंनद सुरापुर को उम्मीदें हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि फिल्म प्रॉडक्शन में आ रही दिक्कतों के कारण इतनी लेट हो गई है.  लेकिन यह फिल्म निश्चित तौर पर दर्शकों को खुद से जोड़ पाएगी.

Advertisement
Advertisement