भारतीय सुंदरी और स्टार फ्रीडा पिंटो का कहना है कि हॉलीवुड की फिल्मों में वह प्यार मोहब्बत कर करके थक गई हैं और अब उनकी ख्वाहिश एक्शन में हाथ आजमाने की है.
25 साल की यह मुंबई बाला ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ में लतिका के अपने किरदार से स्टार बन गईं. इस फिल्म को आठ ऑस्कर मिले और इसके बाद वुडी एलेन ने उन्हें इसी तरह का रोल अपनी फिल्म ‘यू मिल मिट ए टॉल डार्क स्ट्रेंजर’ में दिया.
डेली मेल ऑनलाइन के मुताबिक, पिंटो अब इन भूमिकाओं से उब गई हैं और बदलाव के लिए वह कुछ एक्शन फिल्में करना चाहती हैं.