scorecardresearch
 

क्रिकेट की कोचिंग लेंगे इमरान हाश्मी

इमरान हाश्मी अपनी अगली फिल्म के लिए बहुत पूरी तरह कमर कसे हुए हैं. इमरान की आगामी फिल्म क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन के जीवन पर आधारित है. इसी वजह से इमरान क्रिकेट में भी हाथ आजमा रहे हैं.

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी

इमरान हाश्मी अपनी अगली फिल्म के लिए बहुत पूरी तरह कमर कसे हुए हैं. इमरान की आगामी फिल्म क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन के जीवन पर आधारित है. जाहिर है कि अजहर के जीवन पर फिल्म है तो उसमें क्रिकेट तो होगा ही. बस, इसी वजह से इमरान क्रिकेट में भी हाथ आजमा रहे हैं. वैसे जन्नत में वे क्रिकेट फिक्सर का किरदार निभा चुके हैं.

क्रिकेट की कोचिंग के लिए इमरान ने खुद ही इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कंपनी से संपर्क साधा है. इमरान चाहते हैं कि इस खेल की पूरी गहराई समझी जाए इसीलिए वे प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेना चाहते हैं. इमरान के लिए कोच दिसंबर के अंत तक चुन लिया जाएगा और फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी. कोचिंग सेशन लगभग महीना भर चलेगा.

Advertisement
Advertisement