scorecardresearch
 

VIDEO: एली ने उखाड़ीं मनोज बाजपेयी की मूंछें, दर्द से कराह उठा एक्टर

बिग बॉस सीजन 7 से सुर्खियां बटोर चुकीं एक्ट्रेस एली एवराम विंटेज एक्टर मनोज बाजपेयी के साथ एक विज्ञापन में काम कर रही हैं. इस विज्ञापन को फिल्म बैंड बाजा बारात के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
X
एली एवराम और मनोज बाजपेयी सोर्स इंस्टाग्राम
एली एवराम और मनोज बाजपेयी सोर्स इंस्टाग्राम

बिग बॉस सीजन 7 से सुर्खियां बटोर चुकीं एक्ट्रेस एली एवराम विंटेज एक्टर मनोज बाजपेयी के साथ एक विज्ञापन में काम कर रही हैं. इस विज्ञापन को फिल्म बैंड बाजा बारात के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. एली और मनोज का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एली मनोज की नकली मूंछों को निकालते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिस पर कई फैंस प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

इस फनी वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करते हुए एली ने लिखा, 'मनोज बाजपेयी सर आपको याद है कि मैंने इस पल के लिए कितना इंतजार किया था.'  इस वीडियो में एली लाल साड़ी में हैं वही मनोज ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Lol🤣‼️ Like a excited naughty child...did I wait for this moment! @bajpayee.manoj yaad hai? Haha... —————————————— #ad #shoot #throwback #manojbajpayee #elliavrram #yourstruly

A post shared by Elisabet Elli AvrRam (@elliavrram) on

दिशा के साथ नजर आएंगी एली

बता दें कि एली अवराम का जन्म 29 जुलाई 1990 को स्वीडन में हुआ था. एली के पिता एक ग्रीक संगीतकार हैं, उनकी मां ग्रीक की वरिष्ठ एक्ट्रेस. एली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्वीडन से कर दी थी.  एली की पहली स्वीडिश फिल्म क्राइम रोमांस ड्रामा थी. एली को बचपन से ही बॉलीवुड अभिनेत्री बनने की चाह थी इसीलिए वह स्वीडन छोड़कर साल 2012 में इंडिया शिफ्ट हो गई थीं.

एली एवराम ने बिग बॉस के सीजन 7 के बाद काफी चर्चा हासिल की थी. साल 2013 में उन्होंने मनीष पॉल के साथ फिल्म 'मिक्की वायरस' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. वे जल्द ही मोहित सूरी की फिल्म मलंग में नजर आने वाली हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म में दिशा पाटनी, अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू जैसे सितारे नजर आएंगे. वही मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म मुंबई सागा को लेकर चर्चा में चल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement