scorecardresearch
 

अक्षय के 25 करोड़ डोनेट करने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने उठाया था सवाल, दी सफाई

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने 25 करोड़ रुपए का जिक्र करते हुए कहा था कि डोनेशन की रकम बताने की क्या जरूरत. जिसके बाद ये कयास लगने लगे कि शत्रुघ्न सिन्हा ने अक्षय पर निशाना साधा है. अब एक्टर ने अपने बयान पर सफाई दे दी है.

Advertisement
X
शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा

कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है. भारत में इस वायरस को खत्म करने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में देश का एक बड़ा वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जरूरतमंदों की सहायता के लिए बॉलीवुड सितारे पीएम केअर्स फंड में डेनेशन दे रहे हैं. एक्टर अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये डोनेट किए थे. मगर हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने 25 करोड़ रुपए का जिक्र करते हुए कहा था कि डोनेशन की रकम बताने की क्या जरूरत. जिसके बाद ये कयास लगने लगे कि शत्रुघ्न सिन्हा ने अक्षय पर निशाना साधा है. अब एक्टर ने अपने बयान पर सफाई दे दी है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा- जब मैंने ये बयान दिया था और 25 करोड़ का जिक्र किया था, मेरे दिमाग में अक्षय कुमार का नाम कहीं से भी नहीं था. सिर्फ इसलिए कि अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं लोगों ने अपना ही निष्कर्ष निकाल लिया कि मैं अक्षय को टारगेट कर रहा हूं. जबकी मैंने ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया. वो सिर्फ मेरी बेटी सोनाक्षी सिन्हा का को-स्टार नहीं है बल्कि निजी जीवन में भी मेरा करीबी है. वो हमारा फैमिली फ्रेंड है. मैं उसके घर जाता रहता हूं, वो मेरे घर आता रहता है.

Advertisement

कोरोना वॉरियर्स से ब्लड डोनेट करने की अपील पर ट्रोल हुए अजय देवगन

बॉयफ्रेंड की कुकिंग स्किल्स से इंप्रेस सुष्मिता सेन, कहा- ये मेरा टैलेंट नहीं

यही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा- एक बड़ा स्टार होने के साथ ही वो लगातार लोगों की मदद कर रहा है. जहां भी उसे वजह नजर आती है वो हमेशा अपने स्तर से मदद करने के लिए तत्पर रहता है. अक्षय कुमार ने जो किया है वो समाज के लिए एक उदाहरण है.

शत्रुघन ने पहले कही थी ये बात

बता दें कि इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था- ये सुनना बहुत निरुत्साह और अमानवीय है कि किसी ने दान में 25 करोड़ रुपए दिए हैं. समाजसेवा की पब्लिसिटी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि शोबि़ज अब शोऑफ बिज़ बन गया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि शत्रुघन ने अपने बयान के जरिए अक्षय कुमार पर निशाना साधा है.

Advertisement
Advertisement