कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. फिलहाल देशभर में लॉकडाउन की वजह से सभी स्टार्स भी घर में हैं और मुंबई में सभी तरीके की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है. बॉलीवुड सेलेब्स इस दौरान अपने पुराने समय को काफी मिस कर रहे हैं. ऐसे में तापसी पन्नू लगातार अपनी पुरानी वीडियो और तस्वीरें फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.
तापसी पन्नू ने बर्थडे की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में तापसी पन्नू काफी खुश नजर आ रही हैं. तापसी ने इस स्पेशल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ चीजें इतने सालों बाद भी नहीं बदली हैं.' तापसी पन्नू तस्वीर में केक खाने के लिए काफी एक्साइटेड लग रही हैं.
तापसी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ये तो पक्का है कि ये मेरा बर्थडे नहीं है. मैं अभी भी केक खाने पर जोर देती हूं. सालों बाद भी कुछ चीजें बिल्कुल नहीं बदली हैं. न ही केक के प्रति मेरा प्यार.'
View this post on Instagram
लॉकडाउन में कंगना ने भी आजमाए कुकिंग में हाथ, बनाई ये स्पेशल डिश
मिलिंद को याद आए पुराने दिन, कहा- कभी लकड़ी की राख से धोते थे बर्तन
ये कोई पहली बार नहीं है जब तापसी पन्नू ने अपने फैन्स के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इससे पहले भी तापसी ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे ग्रीन कलर के सूट में बिल्कुल साधारण नजर आ रही थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू फिल्म हसीन दिलरुबा में नजर आएंगी.