scorecardresearch
 

क्रिस इवांस नहीं चाहते थे कैप्टन अमेरिका में काम करना, मशहूर होना थी वजह

क्रिस इवान्स अब तक करीब 10 मार्वल फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं. क्रिस इवान्स की मां ने एक मैगजीन से बातचीत में बताया, उसे मशहूर होने के प्रेशर से डर लगता है.

Advertisement
X
कैप्टन अमेरिका के किरदार में क्रिस
कैप्टन अमेरिका के किरदार में क्रिस

करोड़ों नहीं अरबों का बिजनेस करने वाली मार्वल फिल्मों के सुपरहीरोज पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं. ऐसे ही सुपरहीरोज में से एक हैं कैप्टन अमेरिका. कैप्टन अमेरिका के करोड़ों चाहने वाले हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस किरदार को निभाने वाले क्रिस इवान्स इस किरदार को निभाने में डर रहे थे. इवान्स ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह इस किरदार को करना नहीं चाहते थे और उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. उनकी मां ने इस रोल के बारे में पुनर्विचार करने को उनसे कहा था.

अरबों का बिजनेस करने वाली मार्वल फिल्मों की सीरीज में क्रिस को कैप्टन अमेरिका का रोल ऑफर किया गया था. जिम्मी किम्मेल के शो में इवान्स ने ये बात बताई कि उन्हें ये फिल्म साइन करते हुए डर लग रहा था. इवान्स ने अपनी मां के कहने पर ये रोल साइन कर लिया था. साल 2005 में फंटास्टिक 4 से शुरुआत करने वाले मार्वल ने अपनी मां की सलाह अगर नहीं मानी होती तो पब्लिक शायद आज कैप्टन रॉजर्स के रोल में किसी और को ही देख रही होती.

Advertisement

इवान्स अब तक करीब 10 मार्वल फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं. क्रिस इवान्स की मां ने एक मैगजीन से बातचीत में बताया, "उसे मशहूर होने के प्रेशर से डर लगता है. उसका सबसे बड़ा डर है खुद की पहचान और आजादी को खो देना. वो कहता था कि अब मैं करियर बना रहा हूं. अब मैं वो चीजें कैसे कर पाऊंगा जो मुझे पसंद हैं. मैं अपने डॉगी को टहलाने ले जाता हूं. कोई मुझे नहीं पहचानता. कोई मेरे पीछे नहीं दौड़ता. मैं जहां जाना चाहता हूं चला जाता हूं. उसे खो देना कितना डरावना है."

सोशल मीडिया पर इस वजह से वायरल हो रहा ऐश्वर्या का अनदेखा डांस Video

क्या आलिया-रणबीर रह रहे हैं साथ? फोटो देख फैन्स ने उठाया सवाल

जब क्रिस की मां ने उसे समझाया

इस पर क्रिस की मां ने उसे समझाया, "देखो तुम्हें एक्टिंग पसंद है ना? अगर तुम इस मौके को चुन लोगे तो जिंदगी भर अपने घर के रेंट की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. क्या तुम इस रोल को करना चाहते हो? फैसला तुम्हारा है. ये मेरी जिंदगी को निगेटिवली अफेक्ट नहीं करने वाला है."

Advertisement
Advertisement