दक्षिण भारतीय बाला असिन भी लगता है, पहले खंडन और इस बहाने मीडिया की सुर्खियों में आने के बॉलीवुड के पुराने खेल की समझ गई हैं. मगर कौन असिन? अरे वही गजिनी गर्ल जिन्हें यह याद दिलाना उनके जख्मों पर नमक बुरकने जैसा है कि लंदन ड्रीम्स में उनके साथ अजय देवगन और सलमान खान जैसे बड़े सितारे थे और फिल्म दो दिन भी नहीं चली थी.
अहम बात यह है आमिर, अजय और सलमान जैसे सितारों के साथ काम करने वाली इस बाला को बॉलीवुड ने अचानक हाशिए पर क्यों धकेल दिया. लंबे इंतजार के बाद खबर आती है कि बोनी कपूर ने उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है, लेकिन इस पर कोई कान नहीं धरता और खबर से ज्यादा असिन खुद इसका खंडन करने पर जोर लगा देती हैं.
अपने दोस्तों के बीच निराश होकर वे कह चुकी हैं कि बॉलीवुड का रवैया उनकी समझ में नहीं आया. उनके रवैए को जिद्दी और नखरेवाला बताने वाले फिल्म मेकरों की राय में, असिन यहां के माहौल को नहीं समझ पाई हैं.
उधर बोनी की फिल्म के मिलने और खंडन को असिन द्वारा मीडिया में प्रचार पाने की ललक मानने वालों की कमी नहीं है. रहा उनके कॅरिअर का सवाल, तो सारा मामला फिल्म रेडी पर टिका हुआ है, जिसके हीरो सलमान खान हैं.
मायूसी के आलम में असिन के पास उम्मीदों के नाम पर बस इसी एक फिल्म का आसरा बचा है. इसे कुछ हो गया, तो उन्हें बैक टू पवेलियन ही होना होगा.