scorecardresearch
 

मनोरंजक भूमिकाएं करना चाहती हूं: असिन

मैं ऐसी कलाकार नहीं जो चर्चा में रहने के लिए बेवजह अफवाहों का सहारा ले. यह कहना है फिल्‍म अभिनेत्री असिन का. इंडिया टुडे के संपादक प्रभु चावला ने आजतक के सीधी बात कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री असिन से बात की.

Advertisement
X
असिन
असिन

{mosimage}मैं ऐसी कलाकार नहीं जो चर्चा में रहने के लिए बेवजह अफवाहों का सहारा ले. यह कहना है फिल्‍म अभिनेत्री असिन का. इंडिया टुडे के संपादक प्रभु चावला ने आजतक के सीधी बात कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री असिन से बात की. प्रमुख अंशः

एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस के आते ही बड़े-बड़े डॉयरेक्टर आगे पीछे-कोई तो जादू किया होगा.
आप उसे भगवान का आशीर्वाद कह सकते हैं, सबकी शुभकामनाएं बोल सकते हैं. अगर एक फॉर्मूला बना सकें तो यह सब कड़ी मेहनत, समर्पण, प्रतिभा का नतीजा है.

आपके नाम को कोई असिन बोलता है, कोई आसिन बोलता है.
मैं मलयाली हूं और केरल से हूं. मेरे नाम में अ संस्कृत से है और सिन अंग्रेजी से है. इस तरह ईस्ट और वेस्ट का कंबिनेशन है.

अगर आमिर खान नहीं होते, तो असिन इतनी बड़ी एक्ट्रेस नहीं होतीं.
निश्चित तौर पर.

आपने कहा था कि मधु मंटेना के साथ काम करना काफी मुश्किल है. उनकी फिल्म के लिए आपने 2 लाख रु. के जूते खरीद लिए थे.
बिल्कुल नहीं, किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है. मैंने अपने लिए किसी तरह की शॉपिंग नहीं की थी. जो भी खरीदारी की गई, वह फिल्म के डिजाइनर ने की.

अखबारों में आपके बारे में काफी अफवाहें छपती हैं.
मैं ऐसी कलाकार नहीं हूं जो चर्चा में रहने के लिए बेवजह अफवाहों का सहारा ले. मुझे झूठ पसंद नहीं.

आपकी फिल्म लंदन ड्रिम्स आ रही है. फिल्म के बाद लोग सपने देखना शुरू कर देते हैं.
मैं एक प्रतिभाशाली कलाकार के तौर पर प्रदर्शन करना चाहती हूं. अभी मेरी पूरी ऊर्जा अपने काम में लगती है. मुझे किसी तरह का शॉर्टकट पसंद नहीं. लंदन ड्रीम्स में कल्पना का कैरेक्टर गजनी की कल्पना से काफी अलग है.

आपने साउथ में 17 फिल्में कीं. उसके बाद यहां पर....
उनमें से ज्यादातर सफल रही थीं. थैंक गॉड. मेरी पहली फिल्म गजनी एक तमिल फिल्म की रीमेक थी. शूटिंग के दौरान भले ही मैं कैमरे के सामने आमिर खान के साथ एक्टिंग कर रही थी और डॉयलाग हिंदी में बोल रही थी लेकिन सेट पर ज्यादातर लोग दक्षिण भारत से थे. इसलिए सेट पर ज्यादातर माहौल दक्षिण भारतीय फिल्मों जैसा ही था और किसी तरह की दिक्कत पेश नहीं आई.{mospagebreak}लंदन ड्रीम्स के कलाकार सलमान खान और अजय देवगन दोनों के स्वभाव बिल्कुल अलग हैं. एक लव अफेयर्स टाइप के हैं तो दूसरे गंभीर स्वभाव के. दोनों में से किसके साथ काम करना ज्यादा अच्छा लगा?
मुझे उन दोनों के स्वभाव में कोई खास अंतर नहीं दिखा. को-आर्टिस्ट के तौर पर मुझे दोनों से काफी सहयोग मिला. दोनों ही गंभीर हैं कभी-कभी, और दोनों ही कभी-कभी हल्के मूड में भी दिखते हैं.

स्क्रीन पर दोनों को कैसे अलग-अलग डील किया?
ऐसा नहीं कि सलमान से अलग तरह से डील किया, अजय के साथ अलग तरह से डील किया. हर कोई साथ बैठता था. वे अपने अनुभवों के बारे में बताते थे.

फिल्म से बाहर भी वे अपनी कहानियों से आपको प्रभावित कर रहे थे.
मुझे सुनना अच्छा लगता है. उनकी बातचीत सुनती रहती.

कहां सलमान खान और अजय देवगन 40-42 के उम्र के और आप 24 साल की.
सलमान या अजय कोई भी हो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. उनके बड़े अनुभव की वजह से मेरे लिए यह किसी खास मौके की तरह लगता है. यंग एज में इतने अनुभवी कलाकारों के साथ काम करने से काफी कुछ सीखने को मिलता है. इतने सालों तक बॉक्स ऑफिस पर और लोगों के दिलों में ये लोग छाए रहे. वे दोनों काफी लोकप्रिय हैं.

कहीं रियल्टी में एक्टिंग में दिक्कत तो नहीं होती. कहीं ऐसा तो नहीं लगता कि किसी पिता समान से बात कर रही हूं या एक एक्टर से बात कर रही हूं.
मेरे मन में ऐसे विचार नहीं आते. जब मैं काम करती हूं तो पेशेवर तौर पर लेती हूं. फिल्मों में केमेस्ट्री उम्र के बजाए इस बात पर निर्भर करती है कि स्क्रीनप्ले कैसे लिखा गया है.

बॉलीवुड में आप किस तरह की भूमिकाएं करना चाहती हैं?
ऐसा कोई ड्रीम रोल नहीं है. मैं बैलेंस करना चाहती हूं. ऐसी मनोरंजक भूमिकाएं जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद करते हों, उसे करने में दिलचस्पी है. इसके अलावा मैं चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं भी करना चाहती हूं.

लगता है कि आपके ऊपर धोनी का कुछ असर हो गया, आपने क्रिकेट लाइन में बोलना शुरू कर दिया.
हां, मैंने धोनी के साथ एक विज्ञापन पर करार किया है.

सलमान और धोनी में कौन ज्यादा रोमांटिक लगा?
मैंने दोनों में से किसी के भी रोमांटिक पहलू को नहीं देखा है. दोनों के साथ सिर्फ काम किया है.

एक हीरो जिसके साथ आपकी तमन्ना है काम करने की.
ऐसा कोई निश्चित नहीं है.

एक ऐसा फैसला जिसने आपकी आउटलुक बदल दी.
आउटलुक तो नहीं लेकिन निश्चित तौर पर फिल्मों में काम करने का फैसला मेरे लिए काफी अहम रहा क्योंकि मेरे परिवार में से कोई भी पेशेवर तौर पर इस फील्ड में नहीं आया था.

Advertisement
Advertisement