एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा सोशल मीडिया का काफी एक्टिव रहती हैं. जेनेलिया के फनी वीडियो फैंस के बीच पंसद किए जाते हैं. अब जैकलीन ने हैप्पी डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
बाहुबली के गाने पर जेनेलिया का डांस
वीडियो में जेनेलिया डिसूजा बाहुबली 1 के सॉन्ग मनोहारी पर डांस कर रही हैं. जेनेलिया का ये वाडियो काफी फनी और एंटरटेनिंग है. वे मिट्टी से खेलते हुए मजे से डांस कर रही हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए जेनेलिया कैप्शन में लिखा- When happy ... Dance !!! जेनेलिया का ये मस्ती भरा हैप्पी डांस काफी मजेदार है. फैंस को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया.
शशि थरूर पर भड़के अनुपम खेर, अजय पंडिता की हत्या पर राजनीति करने से नाराज
View this post on Instagram
जेनेलिया फिल्म इंडस्ट्री से तो दूर हैं लेकिन वे सोशल मीडिया के जरिए फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती हैं. जेनेलिया इंस्टा पर अपने बच्चों संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. जेनेलिया अपने पति रितेश देशमुख संग भी फनी वीडियो साझा करती हैं. दोनों के कई टिकटॉक वीडियो फैंस के बीच वायरल हैं.
अलादीन-जैस्मिन के रोमांस पर पड़ा कोरोना का असर, एक्टर ने बताया कब होगा शूट शुरू
जेनेलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आई हैं. जेनेलिया की डेब्यू फिल्म तुझे मेरी कसम थी. वे फिल्म जाने तू या जाने ना से बेहद पॉपुलर हुईं. मूवी में उनका चुलबुला अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया था. रितेश और जेनिलिया ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. पर्दे पर दोनों की जोड़ी पसंद की जाती है. जेनेलिया आखिरी बार फिल्म फोर्स 2 में जॉन अब्राहम के साथ नजर आई थीं.