बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. शरमन ज्यादातर फिल्मों में आमिर खान के साथ नजर आए हैं, लेकिन उनके करियर की हिट फिल्मों में एक गोलमाल: फन अनलिमिटेड भी है. गोलमाल शरमन के साथ अजय देवगन, तुषार कपूर और अरशद वारसी भी नजर आए थे.
शरमन जोशी गोलमान के सीक्वल्स में नजर नहीं आए हैं. एक इंटरव्यू में शरमन जोशी ने इस पर खुलकर बात की थी. शरमन ने बताया था कि उन्होंने मेकर्स ने फीस बढ़ाने के लिए कहा था जिसके बाद उन्हें श्रेयस तलपड़े से रिल्पेस कर दिया गया था.
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में शरमन जोशी ने बताया था, 'मेरा मैनेजर फीस पर मोल भाव कर रहा था. मुझे लगता है कुछ अहंकार भी बीच में आ गया था. इस विवाद से पहले मैंने खुद फिल्म करने की इच्छा जाहिर की थी.'
View this post on Instagram
शरमन ने बताया था, 'मैंने कहा कि मोल भाव हो. मेरा मैनेजर सब अच्छे से कर रहा था जितना वो कर सकता था. मैंने उसे कहा कि इससे नीचे आने की जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि इन सबके बीच में बहुत देर हो चुकी थी और वह अपनी चॉइस के साथ आगे चले गए थे.'
एक्टर इरफान खान की तबीयत बिगड़ी, ICU में एडमिट
अभिनेता रघुबीर यादव ने कहा, कोविड पॉजिटिव रोगी हैं, कोई अपराधी नहीं
गोलमान 14 जुलाई 2006 को रिलीज हुई थी. इस कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी. इसके अलावा शरमन ने रंग दे बसंती, 3 इंडियट्स और ढोल में भी काफी अच्छी एक्टिंग की थी. हाल ही में वह अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल में नजर आए थे.