scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: विशाल आदित्य सिंह की वजह से बेघर हुईं मधुरिमा तुली, बताया ये सीक्रेट

मधुरिमा ने कहा कि विशाल का उकसाना ही वो वजह थी जिसके चलते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि विशाल अब उनके लिए मायने नहीं रखते हैं.

Advertisement
X
मधुरिमा तुली
मधुरिमा तुली

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 का सफर अपने अंजाम से बस थोड़ा ही दूर है. घर में कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पटीशन और ज्यादा टफ हो गया है लेकिन उनका क्या जो घर से पहले ही बाहर हो चुके हैं? दरअसल जिस तरह घर के भीतर हर रोज कहानियां बन और बिगड़ रही हैं उसी तरह बाहर हो चुके कंटेस्टेंट्स के बीच भी समीकरण लगातार बदल रहे हैं.

विशाल के साथ झगड़े के चलते घर से बेघर हो चुकीं कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली और विशाल के बीच चीजें काफी हद तक बिगड़ चुकी हैं. मालूम हो कि मधुरिमा को झगड़े के दौरान विशाल को फ्राई पैन मारना महंगा पड़ा था और इसी के चलते उन्हें घर से एविक्ट कर दिया गया था. अब विशाल आदित्य सिंह भी घर से बेघर हो गए हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

"The moments we share are the moments we keep forever." . . Styled by @shailjaanand Outfit by @jiyabyveerdesign Jewellery @the_jewel_gallery Assisted by @drashtidiwan #MadhurimaTuli #madhurima #shahnazgill #biggboss13 #newyear2020🎄 #ColorsTV #weekendkavaarwithsalman #WeekendKaVaar

A post shared by Madhurima Tuli (@madhurimatuli) on

नच बलिए 9 के वक्त से ही विशाल और मधुरिमा के बीच रिश्तों में डोर कभी मजबूत तो कढ़ी कमजोर होती नजर आई. बिग बॉस हाउस में भी चीजें कुछ ऐसी ही रहीं लेकिन अब दोनों के घर से बाहर आने के बाद जब मधुरिमा से इस बारे में बात की गई तो इस बारे में वह काफी क्लियर नजर आईं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक मधुरिमा ने विशाल से रिश्ता खत्म कर लिया है.

यौन उत्पीड़न मामले में गणेश आचार्य पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

कोर्ट के आदेश के बाद भी नष्ट नहीं हुई ये फिल्म, 60 साल बाद मिली रील

विशाल की वजह से हुईं बेघर

उन्होंने बताया, "बस बहुत हो गया. अब मेरी तरफ से रिश्ता खत्म हो चुका है." उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से चीजें वास्तविक रही हैं लेकिन विशाल लगातार उन्हें उकसाते और गुस्सा दिलाते रहे हैं. मधुरिमा ने कहा कि विशाल का उकसाना ही वो वजह थी जिसके चलते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि विशाल अब उनके लिए मायने नहीं रखते हैं.

Advertisement
Advertisement