सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बिग बॉस 13 की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में शुमार हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों की जोड़ी की बड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है. शहनाज और सिद्धार्थ का आए दिन एक दूसरे से लड़ाई करना और फिर एक दूसरे को मनाना फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर दोनों के फैन्स #SidNaaz ट्रेंड कराते रहते हैं.
सिद्धार्थ-शहनाज के दीवाने हुए मास्टरमाइंड विकास गुप्ता-
सिद्धार्थ और शहनाज की खट्टी-मीठी नोंक-झोंक और इनकी जोड़ी के बिग बॉस के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता भी फैन बन गए हैं. शो में देवोलीना की जगह आए विकास गुप्ता ने ही इस बात का ऐलान किया था कि शहनाज और सिद्धार्थ एक दूसरे से प्यार करते हैं. हालांकि, सिद्धार्थ की तरफ से सिर्फ दोस्ती ही देखी गई.
View this post on Instagram
Advertisement
अब एक बार फिर विकास गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शहनाज और सिद्धार्थ का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री को देखकर फैन्स भी इनकी जोड़ी के कायल हो रहे हैं. विकास गुप्ता ने सिद्धार्थ और शहनाज के वीडियो को खूबसूरत कैप्शन के साथ शेयर किया है.
विकास गुप्ता ने शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बॉन्ड की तारीफ में लिखा- कोई कैसे इनसे प्यार नहीं कर सकता है. ये लड़की एक बच्चे की तरह मासूम और उतनी ही पागल है. सिद्धार्थ शुक्ला को ये बात बहुत पहले ही पता चल गई थी. मुझे उन दोनों के बॉन्ड से प्यार है और मैं हमेशा उन दोनों के साथ रहूंगा क्योंकि मुझे पता है शहनाज गिल कितना प्यार करती है. सिडनाज मैं तुम दोनों को टॉप 3 में देखना चाहता हूं.