scorecardresearch
 

भूमि पेडनेकर ने ऐसे मनाया बर्थडे, कहा- हर चीज के लिए शुक्रगुजार हूं

अपने बर्थडे के मौके पर भूमि पेडनेकर ने सभी का शुक्रिया किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि मैं एक साल और बड़ी हो गई, इस मौके पर मैं सोचती हूं कि मैं कितनी किस्मतवाली हूं, कितनी भाग्यशाली हूं.

Advertisement
X
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर शनिवार को अपना बर्थडे मना रही हैं. वे 31 साल की हो गई हैं. इस मौके पर उन्हें उनके फैंस के साथ-साथ दोस्त, करीबी, फिल्म इंडस्ट्रीज के लोग जमकर बधाइयां दे रहे हैं. भूमि पेडनेकर ने अपने बर्थडे पर केक काटते हुए फोटो पोस्ट की. साथ ही भूमि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट लिखा है.

'मैं भाग्यशाली रही, जो चाहा, वो किया'

अपने बर्थडे के मौके पर भूमि पेडनेकर ने सभी का शुक्रिया किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'मैं एक और साल बड़ी हो गई, इस मौके पर मैं सोचती हूं कि मैं कितनी किस्मतवाली हूं, कितनी भाग्यशाली.' उन्होंने लिखा, 'मैं हमेशा अच्छे और प्यारे लोगों के बीच घिरी रही. बहुत सारे अच्छे लोग मेरी जिंदगी में हैं. मैं अपने पैशन को फॉलो कर सकी और वो कर किया जो करना मुझे अच्छा लगता है. जो प्यार मुझे दर्शकों ने दिया. मैं इस काबिल हो सकी कि जो मुझे प्यार, सपोर्ट मिला उसके बदले इस दुनिया को बेहतर स्थान बनाने में अपना योगदान दे सकूं. जिसे मैं चाहती हूं उसकी रक्षा कर सकूं. इन सब चीजों के लिए शुक्रिया. आप लोगों ने जो प्यार दिखाया है उसके लिए सबका धन्यवाद. सभी को बहुत आभार.'

Advertisement

टीवी की सीता का ट्वीट-अयोध्या पर ओली के दावे से हनुमान भी हैरान!

अभय 2: डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं चंकी पांडे, कहा- ऐसा कैरेक्टर कभी नहीं किया

View this post on Instagram

As I turn a year older,all I can think of is how fortunate & grateful I am. To be surrounded by such love and support.To have such incredible people in my life.To be able to follow my passion and have a job that I love.To have the love the audiences give me.To be able to give back and work towards making this world a better place.To have means to protect the ones I love.I am so grateful for everything. With everything happening around us,am so so overwhelmed by the love that everyone has shown..Thank you so much ❤️ #gratitude #thankyou

A post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) on

भूमि पेडनेकर ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म दम लगा के हईशा के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जिसका वजन ज्यादा होता है. फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. इसके बाद भूमि ने शुभ मंगल सावधान, बाला, पति पत्नी और वो, सोन चिड़िया जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्म सांड़ की आंख आई थी जिसमें उन्होंने शूटर दादी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू थीं. फिल्म में उन्होंने उम्रदराज महिला का किरदार किया था.

Advertisement

भूमि पेडनेकर की एक फिल्म आ रही है जिसका नाम डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे हैं.

Advertisement
Advertisement