scorecardresearch
 

इस दिन रिलीज होगी ससुरा बड़ा पईसा वाला 2, पहले पार्ट से स्टार बने थे मनोज तिवारी

देखना होगा कि ससुरा बड़ा पइसावाला 2 बिजनेस के मामले में अपने पहले पार्ट से आगे निकलेगी और क्‍या इस फिल्‍म को भी दर्शक उतना ही प्‍यार देंगे, जितना फिल्‍म के पहले पार्ट को दिया था?

Advertisement
X
ससुरा बड़ा पईसा वाला 2 का पोस्टर
ससुरा बड़ा पईसा वाला 2 का पोस्टर

भाजपा सांसद मनोज तिवारी और भोजपुरिया क्‍वीन रानी चटर्जी ने जिस फिल्‍म से 17 साल पहले अपने फिल्‍मी करियर का आगाज किया था. इस वीकेंड उसी फिल्‍म का दूसरा पार्ट यानी 'ससुरा बड़ा पइसावाला 2' रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 21 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. फिल्‍म में इस बार मनोज तिवारी और रानी चटर्जी तो नहीं, लेकिन उनकी जगह अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश की जोड़ी नजर आएगी.

'ससुरा बड़ा पइसावाला 2' के फर्स्‍ट पार्ट ने अभिनेता से नेता बन चुके मनोज तिवारी और रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर भी एक बड़ी पहचान दिलाई थी और ये फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. यही वजह है कि 'ससुरा बड़ा पइसावाला 2' का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है और इस फिल्म के दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म के निर्माता-निर्देशक अजय सिन्‍हा साफ कह चुके हैं कि इस फिल्म को लेकर वह काफी तनाव में हैं.

Advertisement

अजय सिन्‍हा ने इस फिल्‍म को भी एक प्रयोग बताया है और कहा है कि यह एक्‍टर एक्‍सेस सिनेमा है. अगर उनका यह प्रयोग सफल होता है, तो भोजपुरी इंडस्‍ट्री की दशा - दिशा एक बार फिर से बदलेगी. जहां तक फिल्‍म की बात रही है, तो यह एक संपूर्ण पारिवारिक प्रेम कहानी पर आधारित है. फिल्‍म का ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है तो मुंबई में फिल्‍म के प्रीमियर शो में रानी चटर्जी ने इसे पहले पार्ट से भी अच्‍छा बताया था.

फिल्म स्वदेश में शाहरुख खान की अम्मा के रोल में दिखीं किशोरी बलाल का निधन 

फैंस को पसंद आ रही रश्मि देसाई संग उमर रियाज की जोड़ी, शादी की चर्चाएं तेज

बहरहाल अब देखना होगा कि 'ससुरा बड़ा पइसावाला 2' बिजनेस के मामले में अपने पहले पार्ट से आगे निकलेगी और क्‍या इस फिल्‍म को भी दर्शक उतना ही प्‍यार देंगे, जितना फिल्‍म के पहले पार्ट को दिया था?

क्या है फिल्म की स्टार कास्ट?

फिल्‍म में अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश के साथ संतोष श्रीवास्तव, शिवम सिंह, दिवाकर श्रीवास्तव व प्रशांत रागिनी आदि प्रमुख भूमिका में है. फिल्म की पटकथा संवाद लीला सिन्हा और अजय सिन्हा ने लिखा है. गीत और संगीत विनय बिहारी के हैं. फिल्‍म को लेकर अजय सिन्‍हा ने कहा कि मेरे लिए सिनेमा पूजा है और दर्शक मेरे भगवान हैं. यही वजह है कि मैंने एक बार फिर से प्रयोग करते हुए 'ससुरा बड़ा पैसा वाला 2' बनाई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement