scorecardresearch
 

Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह और खेसारी लाल नहीं, होली पर वायरल इस युवा सिंगर का भोजपुरी गाना

Bhojpuri Holi Song: होली पर एक के एक, कई भोजपुरी गाने रिलीज हुए. इसमें भोजपुरी स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के भी कई गानें सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इनमें एक गाना भोजपुरी युवा कलाकार गोलू राजा का भी एक गाना शामिल रहा.

Advertisement
X
BHOJPURI HOLI SONG (GOLU RAJA)
BHOJPURI HOLI SONG (GOLU RAJA)

भोजपुरी माटी की रंगत को अपने गानों में उतारने वाले भोजपुरी सिंगर गोलू राजा का एक होली सॉन्ग तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. बिग गंगा भक्ति सम्राट शो के विजेता रह चुके गोलू राजा का गाना 'होलिया में खोजत लभर रहलू' (HOLIYA ME KHOJAT LAVAR RAHALU) लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को यू-ट्यूब पर 63 लाख लोग देख चुके हैं.

गोलू में दिखता है खाटी भोजपुरी अंदाज

धोती कुर्ता पहनने वाले भोजपुरी प्रसिद्ध गायक गोलू राजा की गायकी में खाटी भोजपुरी अंदाज दिखता है. गोलू राजा ज्यादातर स्टेज शो करते हैं. उनके गानों के तर्ज पर खेसारी लाल यादव और पवन सिंह भी गाने गा चुके हैं. गोलू राजा भोजपुरी की स्वर कोकिला कही जाने वाली शारदा सिन्हा समेत कई दिग्गज सिंगर्स के साथ स्टेज शेयर कर चुके हैं. युवा कलाकार गोलू राजा के गानों को यू-ट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा के इस नए गाने की धूम, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले गोलू राजा के गाने का वीडियो देखें...

कौन हैं गोलू राजा?

अपनी आवाज से लोगों का दिल जीतने वाले बिहार के पिरु में जन्में गोलू राजा को बचपन में संगीत का नहीं बल्कि पढ़ने का बहुत शौक था. वो अपनी कक्षा में हमेशा टॉप करते थे. लेकिन उनके पिता को संगीत का बहुत शौक था.

गोलू राजा के पिता काफी अच्छा गाते थे और समय-समय पर गोलू राजा को भी संगीत कार्यक्रमों में गाने के लिए ले जाया करते थे. इस बीच एक भोजपुरी कार्यक्रम में उन्होंने गाना गाया और लोगों ने उनकी खूब प्रशंसा की. इसके बाद उन्हें महुआ चैनल पर आने वाले 'बिहाने बिहाने' कार्यक्रम में चुना गया. यह एक संगीत कार्यक्रम था. यहां उन्होंने अपनी आवाज से खूब प्रशंसा बटोरी.

इसी बीच उन्हें 'नहले पे दहला' सिंगिंग शो के बारे में पता चला. इस शो में उन्हें कुछ चुनिंदा बेहतरीन सिंगर्स में से एक चुना गया. इस कार्यक्रम में वो अंतिम 4 सिंगर्स में शामिल रहे. हालांकि, उनकी गायकी बिग गंगा चैनल पर आने वाले भक्ति सम्राट शो में और निखर कर सामने आई. वो इस सिंगिंग शो के विजेता बने और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Advertisement
Advertisement