scorecardresearch
 

बाबा सहगल की वापसी 'चिकन फ्राइड राइज' के साथ

पॉप म्यूजिक दुनिया के जाने माने रैप स्टार बाबा सहगल ने एक बार फिर इंडस्ट्री में अपने हिप हॉप गाने के साथ वापसी की है. फेमस रैप स्टार बाबा सहगल इस बार एक अनोखा गाना लेकर हाजिर हैं.

Advertisement
X

पॉप म्यूजिक दुनिया के जाने माने रैप स्टार बाबा सहगल ने एक बार फिर इंडस्ट्री में अपने हिप हॉप गाने के साथ वापसी की है. फेमस रैप स्टार बाबा सहगल इस बार एक अनोखा गाना लेकर हाजिर हैं.

इस गाने का नाम है 'चिकन फ्राइड राइज'. गाने के बोल हैं ‘लाइफ में डालो थोड़ा स्पाइस, हैव अ चिकन फ्राइड राइज’. इस गाने में बाबा सेहगल खुद एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. बाबा सहगल कई तमिल, तेलुगू और बॉलीवुड फिल्मों में बतौर सिंगर और कंपोजर नाम कमा चुके हैं.

देखें बाबा सेहगल का 'चिकन फ्राइड राइज' गाना:

 

Advertisement
Advertisement