scorecardresearch
 

आयुष्मान ने गुलाबो सिताबो की कास्ट और क्रू को बताया खास, कहा ड्रीम टीम

गुलाबो सिताबो के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने कहा है कि इस फिल्म में जो टीम उनके साथ काम कर रही है वो उनकी ड्रीम टीम है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

एक्टर आयुष्मान खुराना इस समय गुलाबो सिताबो फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस सिलसिले में वे लखनऊ में हैं. इस फिल्म में वे मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं. वे इस बात से काफी खुश भी हैं. साथ ही उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि इस फिल्म में जो टीम उनके साथ काम कर रही है वो ड्रीम टीम है.

आयुष्मान ने IANS से बातचीत के दौरान बताया- ''मैं फिल्म के बारे में अभी कुछ ज्यादा बातें नहीं कर सकता हूं. मगर अमिताभ बच्चन, सुजीत सरकार और जूही, ये मेरे लिए ड्रीम टीम है. ये विक्की डोनर और पीकू का अच्छा कॉम्बिनेशन है. फिल्म की स्टोरीलाइन काफी हल्के फुल्के अंदाज की है. मैं खुश हूं. बता दें कि फिल्म का निर्देशन सुजीत सरकार कर रहे हैं जबकी फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है.''

Advertisement

View this post on Instagram

Foliage love. 💚

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन भी लखनऊ में हैं. कुछ समय पहले फिल्म में से उनका लुक भी वायरल हुआ था. अमिताभ शूटिंग के दौरान के अनुभव, सोशल मीडिया पर साझा भी करते रहते हैं. कहानी की बात करें तो ये दो पपेट सिस्टर्स की महानता की कहानी है. ये एक कॉमेडी फिल्म है.

आयुष्मान खुराना की बात करें तो गुलाबो सिताबो के अलावा उनके पास और प्रोजेक्ट्स भी हैं. वे बाला और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्म में भी नजर आएंगे. आयुष्मान ने साल 2012 में विक्की डोनर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. साल 2018 उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. अंधाधुन, बधाई हो जैसी उनकी फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की. अब देखना ये होगा की साल 2019 आयुष्मान के लिए कैसा रहता है. फिलहाल उनकी इस साल की पहली रिलीज आर्टिकल 15 की सराहना खूब हो रही है.

Advertisement
Advertisement