बिग बॉस सीजन 13 में फर्स्ट रनर अप रहे आसिम रियाज के पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है. घर के भीतर रहते हुए ही उनकी इतनी ज्यादा लोकप्रियता बढ़ चुकी थी कि घर से बाहर आते ही आसिम को कई प्रोजेक्ट्स मिल गए. वह दो म्यूजिक एल्बम्स में अब तक नजर आ चुके हैं. आसिम के फैन्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें सपोर्ट करते रहते हैं. हालांकि ट्विटर यूजर्स के साथ समस्या ये है कि आसिम इंस्टाग्राम पर तो हैं लेकिन ट्विटर पर नहीं हैं.
इसी बात की शिकायत आसिम रियाज के एक फैन ने उनके पिता से कर दी. दरअसल आसिम के पिता ट्विटर यूज करते हैं. रियाज अहमद चौधरी नाम से आसिम के पिता का ट्विटर हैंडल है और एक फैन ने आसिम के पिता को ट्वीट किया- अंकल कुछ फैन्स कहते हैं कि आसिम को ट्विटर यूज करना नहीं आता. क्या आप उसे सिखा देंगे ताकि वो इस लॉकडाउन के माहौल में एक #AskAsim फैन चैट आयोजित कर सके. ये हमारे लिए बहुत ही अच्छी बात होगी.
View this post on Instagram
इस फैन का जवाब आसिम के पिता ने तकरीबन आसिम के ही अंदाज में दिया. उन्होंने इस फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- वो अपने अंदाज में इसे चलाना जानता है. उसकी पोस्ट कई बार बहुत कमाल की होती हैं क्योंकि कई बार वह चीजें पोस्ट करने के बारे में बहुत सोचता है क्योंकि फैन्स ज्यादा ही तारीफ कर देते हैं. शब्दों से खेलने के लिए मुद्दे की और उनकी बहुत गहरी समझ होना जरूरी है और एक दिन आसिम फैन्स की इस उम्मीद पर खरा जरूर उतरेगा.

लॉकडाउन में लाइव चैट करेंगी सनी, वीडियो से फैन्स को दिया किस
15 साल पहले ऐसी दिखती थीं सारा अली खान, वायरल हो रही थ्रोबैक तस्वीर
अब भी चर्चा में आसिम-हिमांशी की जोड़ीबिग बॉस के घर में शुरू हुई आसिम-हिमांशी की मोहब्बत घर से बाहर आने के बाद भी लगातार चर्चा में है. घर से बाहर आने के बाद आसिम-हिमांशी साथ में एक म्यूजिक वीडियो शूट कर चुके हैं जो काफी ज्यादा पसंद किया गया. कुछ ही वक्त में इस वीडियो को यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका था. लॉकडाउन के माहौल में आसिम और हिमांशी अब वीडियो कॉल पर बात करके ही एक दूसरे के दिल को तसल्ली देने के लिए मजबूर हैं.