scorecardresearch
 

रावण का किरदार निभाने का आशुतोष राणा का सपना हुआ सच

जब एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण’ अक्टूबर में बड़े पर्दे पर उतरेगी तब अभिनेता आशुतोष राणा का ‘रावण’ की भूमिका निभाने का पुराना सपना साकार हो जाएगा.

Advertisement
X

जब एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण’ अक्टूबर में बड़े पर्दे पर उतरेगी तब अभिनेता आशुतोष राणा का ‘रावण’ की भूमिका निभाने का पुराना सपना साकार हो जाएगा.

आशुतोष ने कहा, ‘बचपन में जब मैं मध्यप्रदेश में रहता था तब रामलीला में अभिनय करता था. लेकिन तब मैं रावण की भूमिका निभाने के लिए बहुत छोटा था. हालांकि मैं हमेशा वह भूमिका करना चाहता था. इस फिल्म को शुक्रिया कि मैं अब अपने बचपन का सपना साकार कर सकता हूं.’

‘संघर्ष’ और ‘दुश्मन’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका से अलग पहचान बना चुके 45 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह चाहते हैं कि महाकाव्य के इस एनिमेटेड संस्करण के जरिए उनकी आवाज लोगों के दिलोदिमाग में रहे.

हाल के वर्षों में उनकी कम फिल्में आने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सलाना वह एक या दो फिल्में करते हैं. अपने रियलिटी शो ‘सरकार की दुनिया’ के बाद आशुतोष एक बार फिर छोटे पर्दे पर हैं.

Advertisement
Advertisement